• August 1, 2017

विद्युत वितरण निगम अच्छे कार्य करने वाले फीडर इंचार्ज को प्रमोशन -प्रबन्ध निदेशक

विद्युत वितरण निगम अच्छे  कार्य करने वाले फीडर इंचार्ज को  प्रमोशन  -प्रबन्ध निदेशक

जयपुर——- जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने सोमवार को आयोजित वीडियों कॉन्फेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के अन्तर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अच्छा कार्य करने वाले फीडर इंचार्ज को निगम द्वारा लागू की गई विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं में इंसेन्टिव के साथ ही प्रमोशन का अवसर भी दिया जाएगा। वीडियों कॉन्फें्रस में जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता एवं फीडर इंचार्ज उपस्थित रहे।

वीडियों कॉन्फेंस के माध्यम से श्री गुप्ता ने कहा कि फीडर को ठीक कर लिया तो सब ठीक हो जाएगा और सभी कार्यों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगें। जयपुर डिस्कॉम में कुल 5 हजार फीडर है इन फीडरों पर किए जा रहे कार्यों को सही तरीके से एवं निर्धारित समय में पूर्ण करने पर निगम का घाटा कम होगा तथा इसका फायदा फीडर इंचार्ज को भी मिलेगा।

वीडियों कॉन्फेंस के माध्यम से श्री गुप्ता ने फीडर इंचार्ज, सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ताओं से बात कर उनको लॉस रिडक्शन प्रोग्राम में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जहां अच्छा काम हुआ है वहां छीजत में कमी आई है, ट्रिपिंग में कमी व ट्रांसफार्मर जलने की दर में भी कमी आई हैं।

निगम की नई योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि निगम के विभिन्न सब-सटेशनों पर बेकार पड़े स्क्रेप को शीघ्र स्टोर में जमा कराने की कार्यवाही की जाए जिससे इसकी नीलामी की जाए। इससे प्राप्त राशि में से सम्बन्धित फीडर इंचार्ज एवं अन्य कर्मचारियों को इंसेन्टिव दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों मे पीडीसी उपभोक्ताओं पर 600 करोड़ रुपए का बकाया है। इसमें फीडर इंचार्ज जितनी राशि की वसूली करेगा उस पर भी उसको इंसेन्टिव दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि फील्ड में बेकार खड़ी लाईनों की व साईट पर जले पड़े ट्रासफार्मर की सूचना दी जाए, जिससे उनको हटाने का कार्य किया जाए।

उन्होंने फीडर इंचार्ज, कनिष्ठ अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ताओं से बात करके सिंगल फेस ट्रांसफार्मर की री-कण्डिशनिंग में किए जाने वाले कार्यों एवं मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान में लॉस रिडक्शन प्रोग्राम में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। फीडर इंचार्ज से बात करने में एक बात यह सामने आई कि जहां कार्य हो गया है वहां ट्रिपिंग कम हो गई है एवं ट्रांसफार्मर नही जल रहे है।

फीडर इंचार्ज से पूछा कि फील्ड में कार्य करने में कोई समस्या तो नही आ रही है और क्या दिसम्बर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सभी फीडर इंचार्ज ने कहा कि दिसम्बर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा एवं जिन फीडरों पर कार्य पूरा हो गया है वहां कार्य में अब आसानी हो गई हैं।

श्री गुप्ता ने फीडर इंचार्ज से कहा कि जो भी अच्छा कार्य करेगा, उसको कनिष्ठ अभियन्ता के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा एवं उनका तबादला भी नही किया जाएगा तथा जो कार्य नही करेगा तो उन्हें हटाएगें नही बल्कि उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply