• August 8, 2017

विकास बराला को अपहरण की धारा में पुलिस गिरफ्तार करें : राजेंद्र जून

विकास बराला को अपहरण की धारा  में पुलिस गिरफ्तार करें : राजेंद्र  जून

मनोहर सरकार का नारी के सम्मान व सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)— बहादुरगढ़ कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला व उसके साथी द्वारा लड़की के साथ की गई छेड़छाड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस घटना ने भाजपा सरकार के बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं, महिला सशक्तिकरण के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
EX MLA RAJENDER SINGH JOON
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर हरियाणा भाजपा के आला नेता पीडि़त लड़की की मदद करने की बजाय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नेता सुभाष बराला के समर्थन में बयानबाजी करके अप्रत्यक्ष रूप से विकास बराला का बचाव करने में लगे हुए है।

भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस पर बनाए गए दबाव के कारण मात्र अढार्ई घंटे मेंं गैर – जमानती धाराए हटाकर पुलिस ने कमजोर धाराए लगा दी जिसके चलते आरोपी विकास बराला को तुरंत जमानत भी मिल गई। इस पूरे घटनाक्रम से प्रदेश में बेटियों के मन में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है।

अपहरण की धारा लगाई जाए–
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून कहा कि बेटियों की सुरक्षा व सम्मान और सम्मान के प्रति सरकार की पोल खुली गई।

जून ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनकी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र द्वारा लड़की के साथ की गई छेड़छाड़ की घटना पर आरोपियों का बचाव करने की बजाय आला पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश देने चाहिए थे ताकि विकास बराला को सलाखों के पीछे भेजा जाए।

पूर्व विधायक ने कहा कि पीडि़त लड़की बार बार कह रही है कि आरोपी उसका अपहरण करना चाहते थे फिर भी पुलिस भाजपा के दबाव में आकर विकास बराला व उसके साथी पर अपहरण की धारा लगाकर दोनों को गिरफ्तार करने से बच रही है।

जून ने कहा कि इस घटनाक्रम से साफ हो गया है कि भाजपा की मनोहर सरकार का नारी के सम्मान व सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बेटियों व महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुई है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply