विकास कार्यों की समीक्षा — नरेला शासकीय महाविद्यालय और नरेला शासकीय चिकित्सालय

विकास कार्यों की समीक्षा — नरेला शासकीय महाविद्यालय और नरेला शासकीय चिकित्सालय

भोपाल :(महेश दुबे)———-सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि नरेला शासकीय महाविद्यालय और नरेला शासकीय चिकित्सालय के लिए करोंद चौराहे के पास जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है।

आवंटन प्रास्तव शासन स्तर पर है। श्री सारंग ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की गति में अवरोध नहीं आए इसका ध्यान रखा जाए। मंत्री श्री सारंग निवास पर जिला प्रशासन, रेलवे और नगर निगम के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में कलेक्टर श्री सुदाम खाण्डे, डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चौधरी, आयुक्त नगर निगम श्रीमती प्रियंका दास, एडीआरएम रेलवे श्री राजपूत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम से कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों को हिदायत दी जाए कि वे निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग करें और ठेकेदारों से गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करवाए।

बैठक में अशोका गार्डन पेयजल टंकी और विवेकानंद विचार वीथिका पार्क के निर्माण की भी समीक्षा की गई। राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि वीथिका पार्क ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे समय पर पूरा कराया जाए।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने चेतक ब्रिज आरओबी और सुभाष फाटक आर.ओ.बी. के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि पीडब्ल्यूडी के साथ इन आर.ओ.बी. के निर्माण में रेलवे के हिस्से के कार्यों को भी जल्दी से पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, रेलवे के समन्वित प्रयासों का ही परिणाम है कि अनेक विकास कार्यों को हम निर्धारित समयावधि से पहले पूरा करने जा रहे हैं। चेतक ब्रिज और सुभाष फाटक आर.ओ.बी. का कार्य समय से पहले पूरा किया जा रहा है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply