वन विभाग —- सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक

वन विभाग —- सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक

शिमला (सूब्यूरो)———-अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्री तरूण कपूर ने आज वन विभाग के कार्यों की विडियो कांफ्रैंस के माध्यक से समीक्षा की, जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तैनात अरण्यपाल तथा वन उपमण्डलाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में वर्ष 2017-18 के दौरान वन विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा सूचना तकनीक का उपयोग कर लोगों की सुविधा के लिए अनेक एैप तैयार किए हैं, जिसमें सरकारी व गैर सरकारी भूमि पर पेड़ काटने आदि की अनुमति देना आदि भी शामिल है।

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से पर्यावरण के संरक्षण व वृद्धि के लिए समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि विभाग लम्बे पौधों के पौध रोपण को बढ़ावा देना। वर्ष 2021 तक पौधरोपण की नीति में बदलाव लाकर लम्बे पौधों का रोपण करेगा, जिसके लिए कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग की विभिन्न वृतों में एक-एक बड़ी नर्सरी तैयार की जा रही है।

नर्सरियों से न केवल वनों में लगाने के लिए पौधे तैयार किए जाएंगे, बल्कि स्थानीय जनता की आवश्यकतानुसार चारा देने वाले पौधों को भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने नर्सरियों में स्थानीय प्रजाति के पौधों को तैयार करने पर भी बल दिया।

प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री एस.एस. नेगी, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्य जीव श्री एस.के. शर्मा व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply