• November 22, 2016

लिंगानुपात के लिए एक्शन प्लान- दिशा-निर्देश-अतिरिक्त प्रधान सचिव

लिंगानुपात के लिए एक्शन प्लान- दिशा-निर्देश-अतिरिक्त प्रधान सचिव

झज्जर—उपायुक्त आर.सी.बिढ़ाण ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए जिले में एक्शन प्लान के साथ काम किया जाएगा। उपायुक्त सोमवार को वीडियो कांफ्रेस में झज्जर में लिंगानुपात की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे।

वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि झज्जर में फिलहाल लिंगानुपात 889 है जबकि दो वर्ष पूर्व यह 825 था।

अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने झज्जर में लिंगानुपात की स्थिति पर कहा कि बेशक झज्जर में इस दिशा में काफी सुधार आया है लेकिन इस अभियान को और भी तेजी से जारी रखा जाए।21-vc-01

कांफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त ने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि जिले के जिन गांवों में एक हजार के समीप लिंगानुपात है वहां की आंगनवाड़ी व आशा वर्कर को सम्मानित किया जाए तथा जिन गांवों में स्थिति चिंताजनक है वहां की आंगनवाड़ी व आशा वर्कर के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

उन्होंने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएनडीटी एक्ट का क्रियांवयन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित हो और रेड कंडक्ट करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा आमजन को जागरूक करें कि निजी स्वार्थ के चक्कर में अक्सर असामाजिक तत्व गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को गुमराह कर ठगने का प्रयास करते हैं, ऐसे में इस प्रकार का घिनौना कार्य करने वाले एजेंट से वे सावधान रहें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि पुलिस भी मुस्तैदी के साथ उन ठिकानों एवं लोगों पर नजर रखे हुए है जो लिंगानुपात के कार्य में संलिप्त है। उन्होंने कहा नोडल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी पुलिस विभाग के तालमेल करते हुए इस दिशा में तत्परता से कार्य करें। इस मौके पर सीएमओ रमेश धनखड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply