लाईवलीहुड कॉलेज में दो दिवसीय कैरियर मड़ई का आयोजन

लाईवलीहुड कॉलेज में दो दिवसीय कैरियर मड़ई का आयोजन

जगदलपुर (छत्तीसगढ)————-जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल के संयुक्त तत्वाधान में सीपेट द्वारा 6 जनवरी से 7 जनवरी 2017 तक प्रातः 10.30 बजे से दो दिवसीय कैरियर मड़ई का आयोजन किया जाएगा।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि आज के आुधनिक युग रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली अधिकांश वस्तुएं प्लास्टिक से बनी है, प्लास्टिक इण्डट्रीज में रोजगार की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बस्तर के युवाओं को प्लास्टिक इण्डट्रीज से जोड़ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंेग एवं टेक्नोलॉजी के द्वारा कैरियर मड़ई का आयेाजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस कैरियर मड़ई में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवक-युवतियॉ भाग ले सकेंगे। पूर्व में 19 मई 2016 को लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में किया गया एवं सीपेट ने प्रोडेक्ट मेनुफेक्चुरिंेग ऑपरेटर, टेस्टिंग एवं क्वालिटी कंट्रोल फार प्लास्टिक एवं प्रोडेक्ट में प्रशिक्षण हेतु कैरियर मड़ई का आयोजन किया गया था, जिसमें 900 युवक-युवतियों ने भाग लिया और 117 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण हेतु सीपेट रायपुर भेजा गया।

प्रशिक्षण के पश्चता् 30 युवओं का कैंपस सलेक्शन हो चुका है इनमें से लुकास टी.वी.एस लिमिटेड पुने में 09, रमेश इंडस्ट्री पुने में 05, पोंटेक पेन एवं एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड बंेगलोर में 12, ए.बी.एस इलेक्ट्रॉनिक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड पुने में 04 युवक-युवतियों को प्लेसमेंट दिया गया, साथ ही बाकी प्रशिक्षित युवाओं के प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply