- February 10, 2017
लाइनपार – समर्पित भावना की सीख देते हैं संत : उपायुक्त oooo कैशेलस बसंत उत्सव मेला
बहादुरगढ़, 10 फरवरी–संत महापुरूषों के जीवन से हमें परोपकार की भावना के साथ जनमानस के प्रति समर्पित कार्य करने की सीख मिलती है। यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कही। वे शुक्रवार को संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर शहर की लाइन पार क्षेत्र स्थित संत रविदास सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उपायुक्त ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त श्री बिढ़ाण ने कहा कि जो व्यक्ति समाज का और जन मानस का भला करता है वो सदैव के लिए अमर हो जाता है, ऐसे में संत रविदास सरीखे महापुरूष समाज में दिए गए अतुलनीय योगदान के साथ सदैव हमारे प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है और उनके मार्ग दर्शन के साथ ही हमें संस्कारवान बनने की भी सीख मिलती है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को परोपकार की भावना के साथ जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्ग विशेष में बांटने वाले कभी समाज सुधारक नहीं हो सकते। हमें वर्ण विशेष मेें बंधकर नहीं बल्कि मानव जीवन के धर्म को मानवता के नाते ही समझते हुए अपनाने की विचारधारा बनानी होगी।
संत रविदास सभा के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंची एसडीएम मनीषा शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि विकासात्मक विचारधारा के साथ किया गया कार्य हमें सफलता की ओर ले जाता है।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन में निष्काम भाव से कार्य करते हुए समाज में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। मुख्यातिथि ने संत रविदास सभा के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर सभा के प्रधान राकेश बौद्ध, उपाध्यक्ष ज्ञासुराम, जयपाल भाटिया, दलबीर सिंह एडवोकेट, श्रीराम सहरावत व पार्षद रवि खत्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बादली में 15, बहादुरगढ़ में 17 को लगेगा कैशेलस बसंत उत्सव मेला
बहादुरगढ़, 10 फरवरी–झज्जर जिले के लोगों को कैशलेस लेन-देन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपमंडल स्तर पर कैशलैस बसंत मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बादली उपमंडल में 15 फरवरी को तथा बहादुरगढ़ उपमंडल का बसंत उत्सव मेला 17 फरवरी को लगेगा। बसंत मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम बहादुरगढ़/बादली मनीषा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि कैशलैस लेने देने प्रक्रिया को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले और आमजन को एक स्थान पर सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए उपमंडल प्रशासन बादली की ओर से राजकीय महाविद्यालय बादली के खेल मैदान में 15 फरवरी को तथा बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में 17 फरवरी को बसंत उत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बसंत उत्सव मेले का शुभारंभ उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एक दिवसीय बंसत उत्सव मेले में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अटल सेवा केंद्र पर आधार व राजस्व सेवाएं, सारथी स्टॉल पर वाहन व ड्राईविंग लाईसेंस सेवाएं, बैंकों से संबंधित सेवाएं, बिजली, कौशल विकास, सौर उर्जा, स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रेड क्र ास की ओर से रक्तदान शिविर, हैल्थ व आयुष , समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, कृषि, परिवहन, कानूनी परामर्श सेवाएं विभागों की स्टाल लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि बसंत उत्सव मेले में कैशलेस लेन देन को बढ़ावा देने और लोगों को एक स्थान पर सभी विभागों की सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने की सुविधाएं प्रदत्त होंगी। इस मेले में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्टॉल पर लेन-देन कैश लेस होगा,लेन-देन के लिए उपभोक्ता या ग्राहक अपने डेबिट,के्रडिट कार्ड तथा मोबाइल फोन के माध्यम से आनलाईन पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर अंडर ट्रेनिंग एचसीएस बैलिना, बीडीपीओ रामफल सिंह, नायब तहसीलदार श्रीभगवान, बीईओ मदन लाल चोपड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।