• July 4, 2018

रोहद में फुटवियर डिजाइन प्रशिक्षण कोर्स आरंभ

रोहद में फुटवियर डिजाइन प्रशिक्षण कोर्स आरंभ

बहादुरगढ़———-उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि महिलाओं के कौशल विकास को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से दिया जा रहा फुटवियर डिजाइन कोर्स महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है।

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए समसामयिक गतिविधियों के जरिए उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न किया जा रहा है। उपायुक्त गोयल गांव रोहद में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत फुटवियर डिजाइन प्रशिक्षण कोर्स के नए बैच का शुभारंभ करने उपरांत महिलाओं से रूबरू हो रही थी। उन्होंने बताया कि हर बैच में 25 महिलाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें।

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क है और इस पार्क में कुशल श्रमिकों की मांग है,ऐसे में फुटवियर डिजाइन करवाते हुए महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि उन्हें फुटवियर इंडस्ट्री में सहयोगी बनाया जा सके और आर्थिक लाभ महिलाओं को दिया जा सके।

उन्होंने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से विचार सांझे करते हुए कहा कि यह कोर्स उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आ रहा है और वे बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में स्वयं का तथा परिवार का भली भांति पालन कर सकती हैं।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज बदलते परिवेश में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और वे स्वालंबिता के साथ समाज में अपना प्रभुत्व कायम करते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने खुशी जताई कि आज महिलाएं पर्दा प्रथा से दूर होते हुए जीवन में आगे बढऩे की लालसा के साथ समाज में बराबरी कर रही हैं।

उन्होंने महिलाओं को तीन माह तक दिए जाने वाले प्रशिक्षण को पूरी रूचि के साथ सीखने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे कौशल विकास के साथ रोजगार पा सकें।

इस मौके पर एसडीएम जगनिवास व बीडीपीओ रामफल सहित कौशल विकास मिशन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply