• July 25, 2017

रोजगार आपके द्वार—मेहनत आप करो, अवसर हम उपलब्ध कराएंगे :- आदित्य धनखड़

रोजगार आपके द्वार—मेहनत आप करो, अवसर हम उपलब्ध कराएंगे  :- आदित्य धनखड़

झज्जर ——— बादली उपमंडल के गांव बुपनिया में कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के अथक प्रयासों से ” रोजगार आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लेकर युवाओं से आवेदन प्राप्त किए। काफी संख्या में क्षेत्र के युवा बेरोजगारों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 1

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा नेता आदित्य धनखड़ ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के आसपास के बुजुर्ग , युवा, विभिन्न गांवों के सरपंच, पार्टी कार्यकर्ता ,पदाधिकारी व आम जनमानस काफी संख्या में उपस्थित रहे।

आदित्य धनखड़ ने गांव बुपनीया की होनहार बेटियों प्रवेश देवी व मोनिका शाहपुर
को सक्षम योजना के तहत स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत आप करो, अवसर हम उपलब्ध कराएंगे ।

इस मौके पर 450 युवाओं​ ने अपना पंजीकरण कराया।व 97 युवाओं​ को नियुक्ति पत्र दिया गया। सभी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है इसलिए युवा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के माध्यम से बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं ।

गांव की प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को गांव वासियों से रूबरू करवाते हुए आदित्य धनखड़ ने तुरंत समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।

कंपनी के अधिकारियों ने उपलब्ध अवसरों की जानकारी युवाओं को देते हुए उनके आवेदन प्राप्त किए ।

इस अवसर पर जिला परिषद झज्जर के चेयरमैन परमजीत सोलधा, वाईस चेयरमैन योगेश सिलानी, सिमा दहिया ,ज़िला झज्जर किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन छिल्लर,मगंल गुलिया, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र जाखड़, अमित सरंपच बादली, अमित सरंपच माजरी,जितू चेयरमैन जटवाड़ा , जितू सरंपच माछरौली, SDM बहादुरगढ़ / बादली जग निवास, बीडीओ रामफल, गांव बूपनीया से जीते सरपंच व निरज आननंद आदि के साथ संकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply