• December 15, 2021

रेशम नगरी भागलपुर बारूद के ढेर पर

रेशम नगरी भागलपुर  बारूद के ढेर पर

भागलपुर अपने पुराने इतिहास, शिक्षा, रेशम और जर्दालु आम के लिए विख्यात रहा है। पटना के बाद भागलपुर को ही शिक्षा का हब माना जाता है। लेकिन अब यही भागलपुर बारूद और हथियार के अवैध कारोबार का हब बनता जा रहा है। नाथनगर में पांच दिनों में बम विस्फोट की तीन घटनाएं हो चुकी हैं और इन घटनाओं में बच्चा सहित दो की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी बम विस्फोट की कई घटनाएं विभिन्न इलाकों में हुई है। बम ही नहीं अवैध हथियार का निर्माण कार्य भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया जा रहा। पिछले डेढ़ साल में जिले में तीन मिनी गन फैक्ट्री पकड़े जा चुके हैं।

बंगाल से रॉ मैटेरियल लाकर मुंगेर के कारीगर से बनवा रहे हथियार

जिले में मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन और अर्धनिर्मित हथियारों की बरामदगी के बाद पूछताछ में पुलिस को यह पता चला था कि हथियार तस्कर इसे बनाने के लिए रॉ मैटेरियल पश्चिम बंगाल से लेकर आते हैं। बगल का जिला मुंगेर अवैध हथियार के निर्माण कार्य के लिए कुख्यात रहा है। इसलिए हथियार बनाने के कारीगर मुंगेर से ही बुलाये जा रहे हैं।

26 सितंबर को जगदीशपुर बाईपास टीओपी की पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुंगेर के रहने वाले हथियार तस्कर शिबू कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके पास से 7.65 एमएम के 12 अर्धनिर्मित पिस्टल और एक दर्जन बैरल बरामद किया गया था। बम की बात की जाये तो जिले के कई थाना क्षेत्रों में बम बनाने का अवैध धंधा हो रहा है। जिन थाना क्षेत्रों में बम बनाने की बात सामने आ चुकी है उनमें मोजाहिदपुर, बबरगंज, नाथनगर, तातारपुर और जगदीशपुर शामिल हैं।
*********************************************
कब पकड़ी गयी मिनी गन फैक्ट्री
– सात मार्च 2021 को सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था।
– 22 सितंबर 2020 को पुलिस ने गोराडीह से सटे लोदीपुर के चकदरिया से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था।
– 23 अगस्त 2020 को गोराडीह के डहरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर निर्माण कार्य का सामान बरामद किया गया था।
– सितंबर 2015 में लोदीपुर-गोराडीह के भयगांव और उस्तु के खलखलिया धार के पास मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर गिरफ्तारी हुई थी।
– दिसंबर 2014 में डहरपुर गांव के मो. टुन्ना के बगीचे में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी थी और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किये गये थे।
बम विस्फोट में मौत और बनाने के दौरान हुई घटनाएं
– नौ दिसंबर को नाथनगर में रेलवे पटरी के किनारे बम विस्फोट में कचरा चुनने वाले की मौत हो गयी थी।
– 13 दिसंबर को चंपानगर स्थित मकदूम साह दरगाह के पास बम विस्फोट में सात साल के बच्चे की मौत।
– 28 नवंबर को जगदीशपुर के सैदपुर में बम बनाते समय विस्फोट में तातारपुर का धर्मेंद्र गंभीर हो गया था।
– नौ जून 2020 को बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुंबगंज में बम बनाने के दौरान विस्फोट में बिसू यादव की मौत हो गयी थी।
– 17 जुलाई 2018 को बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में बम बनाने बनाने के दौरान विस्फोट में युवक जख्मी हो गया था।
– 11 दिसंबर 2017 को मोजाहिदपुर के हुसैनपुर में बम बनाने के दौरान सामीर खान नाम का युवक जख्मी हो गया था।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply