• September 26, 2017

रूपे डेबिट कार्ड डोर स्टेप पर उपलब्ध एंव सहकारी मोबाइल एटीएम वैन

रूपे डेबिट कार्ड डोर स्टेप पर उपलब्ध एंव  सहकारी मोबाइल एटीएम वैन

जयपुर, 26 सितम्बर। राज्य के किसानों को वित्तीय समावेशन के दायरे में लाकर सहकारी बैंकिंग के माध्यम से लागू योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए किसान रूपे डेबिट कार्ड गांव-गांव जाकर उनके डोर स्टेप पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह कार्य दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। रूपे डेबिट कार्ड वितरण के साथ किसान को सहकारी योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी जाएगी, जिससे वह इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

यह जानकारी सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक मंगलवार को अपेक्स बैंक में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की समीक्षा करते हुए दी।

श्री किलक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के डोर स्टेप पर सहकारी बैंकिंग सेवा की सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल एटीएम वैन तैनात की जाएंगी। मोबाइल एटीएम वैन को उन क्षेत्रों में अधिक रखा जाएगा जिनसे बैंक की शाखाएं दूरी पर स्थित हैं। उन्होंने बताया कि एटीएम वैन के उपयोग से ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अपनी सुविधा के अनुसार पैसे निकाल सकेगा।

सहकारिता मंत्री ने सभी प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि सहकारिता से जुड़ा कोई भी किसान राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अबतक जिन किसानों को इस योजना के दायरे में नहीं लाया गया है, उनका सात दिवस में बीमा करवाया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस योजना के तहत बीमा कवर का लाभ 10 लाख रुपये किया जाएगा।

श्री किलक ने बैठक में सभी को बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से अपेक्स बैंक को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में सम्मानित किया है। यह विभाग के अधिकारियों की कार्य के प्रति लगन एवं निष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सहकारिता द्वारा किए जा रहे कार्य एवं योजनाओं को सराहनीय बताया है तथा श्रीमती राजे ने और अधिक तत्परता से किसानों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों से लाभान्वित करने के प्रयासों की आवश्यकता जताई है।

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने कहा कि सभी केन्द्रीय सहकारी बैंक एटीएम को ऎसे स्थानों पर स्थापित करें जहां किसान आसानी से पहुंच सके। अटल सेवा केन्द्र, पंचायत भवन, ग्राम सेवा सहकारी समिति या क्रय विक्रय सहकारी समिति में भी इनकों स्थापित किया जा सकता है क्योंकि ये सभी किसान की आसान पहुंच में होते हैं।

श्री कुमार ने कहा कि नाबार्ड से मिलने वाली विभिन्न कार्यों के लिए अनुदान का उपयोग सभी केन्द्रीय सहकारी बैंक करें तथा उचित समय पर प्रपोजल भिजवाएं ताकि बैंक की सुविधाओं में विस्तार हो सके। उन्होंने कहा कि आमलोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना, योजनाओं का उचित लाभ दिलवाना तथा उन्हें बिना किसी रूकावट के बैंकिंग सेवाएं सुविधा के साथ उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।

बैठक में एमडी अपेक्स बैंक श्री विद्याधर गोदारा ने एजेण्डावार बिन्दु रखे। इस मौके पर बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी ऎसोसिएशन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपेक्स बैंक को सम्मानित करने पर सहकारिता मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी। बैठक मे नाबार्ड के मुख्य महा प्रबंधक श्री ए के सिंह सहित सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply