• August 3, 2017

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की 96वीं बैठक

राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की 96वीं बैठक

जयपुर——————देशभर में सांख्यिकी के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के एकीकरण तथा सुदृढ़ीकरण को गति प्रदान करने तथा इसकी पहुंच आमजन तक सुगम बनाने की कड़ी में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की 96वीं बैठक बुधवार को योजना भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई।

बैठक में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग द्वारा राज्य सांख्यिकी प्रणाली एवं उसके द्वारा अपनाये गये नवाचारों को सराहा गया। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग राज्य के दो दिवस के द्वारा पर जयपुर आया है।

बैठक के दौरान आयोग द्वारा जिला तथा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से क्षेत्र में किये जा रहे कायोर्ं पर भी चर्चा की गई। सांख्यिकी क्षेत्र में नवाचार के संदर्भ में राज्य की सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली ’पहचान पोर्टल’, टी.आर.एस., स्थानीय निकायों के आय-व्ययक लेखों का आर्थिक एवं क्रियात्मक वर्गीकरण, भामाशाह योजना, बिजनिस रजिस्टर आदि पर प्रस्तुतीकरण पर विस्तार से चर्चा हुई ।

आयोग द्वारा इन प्रयासों की सराहना भी की गई। इन प्रयासों को और गति प्रदान करने, डाटा इन्टिग्रेशन तथा जी.आई.एस. मैपिग करने आदि से संबंधित सुझाव भी दिये गये। आयोग द्वारा उपलब्ध डाटा के विशलेषण तथा नीति निर्धारण एवं योजनाऎ तैयार करने के उपयोग में लाने की भी आवश्यकता प्रतिपादित की है। बैठक में मुख्य रूप से राजस्थान में सांख्यिकी प्रणाली एवं अपनाये गये नवाचारों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर राज्य में सांख्यिकी प्रणाली पर आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा तैयार की गई पुस्तिका ’’स्टैटिस्टिकल सिस्टम इन राजस्थान’’ का विमोचन भी किया गया। इस पुस्तिका में राज्य कीे सांख्यिकी प्रणाली, आयोजना विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं मूल्यांकन संगठन द्वारा किये जा रहे कार्याें एवं नवाचारों, मुख्य सांख्यिकी तथा सांख्यिकीय प्रकाशनों का उल्लेख है।

बैठक में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के चेयरमैन श्री आर.बी. बर्मन, 4 सदस्य क्रमशः श्री पी.सी. मोहनन, डॉ. मनोज पाण्डा, डॉ. राजीव मेहता एवं डॉ. जे.वी. मीनाक्षी उपस्थित थे। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के उप महानिदेशक श्री विद्याधर, निदेशक श्रीमती वंदना मारवाह तथा सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से श्री आर. राजेश, निदेशक आई.एस.एस.पी. ने भी बैठक में भाग लिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply