राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय पंचायतीराज  दिवस  का  आयोजन

लखनऊ-(सू०वि०)————–ग्राम स्वराज अभियान (दिनांक 14 अप्रैल 2018 से 05 मई 2018 तक) आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान 18 अप्रैल 2018 को ‘‘स्वच्छ भारत दिवस‘‘ व 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया जायेगा।

प्रदेश के पंचायतीराज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन के दौरान ऐसे ग्राम जो अभी तक खुले मे शौच मुक्त नही हुए है उन ग्रामों मे स्वच्छता के प्रचार-प्रसार हेतु एवं ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच मुक्त की गति प्रदान करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे तथा ग्राम पंचायत मे सफाई अभियान का आयोजन कार्य किया जायेगा।

शौचालय निर्माण हेतु श्रमदान करते हुए ग्राम मे दो गढ्ढे वाले शौचालय का निर्माण किया जायेगा।

श्री चौधरी ने बताया कि 18 अप्रैल 2018 को ग्राम पंचायत मे स्वच्छ भारत दिवस से संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। गोष्ठी के पश्चात स्थानीय ग्रामवासियों एवं बच्चों के साथ शौचालय उपयोग एवं निर्माण की महत्ता के विषय मे स्वच्छता रैली का आयोजन कर घर-घर जाकर जागरूकता का प्रसार किया जायेगा।

स्थानीय ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को गोष्ठी हेतु आमंत्रित किया जायेगा तथा उनके माध्यम से स्वच्छता संदेशो को समुदाय तक पहुॅचाने का कार्य किया जायेगा। ग्राम पंचायत मे खुले मे शौच से रोकने के लिये निगरानी समितियों का गठन किया जायेगा एवं निगरानी समितियों के माध्यम से प्रातः एवं सायं निगरानी का कार्य किया जायेगा तथा खुले मे शौच न करने के विषय मे बताते हुए समुदाय को शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित किया जायेगा।

श्री चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान का वृहद प्रचार-प्रसार एवं कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सांसदगण, विधायकगण एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को भी आमंत्रित किये
जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के आयोजन अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली विशेष ग्राम सभा के आयोजन के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों यथा इम्यूनाइजेशन एवं स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक विकास आदि पर चर्चा करते हुए वर्ष 2018-19 की ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किये जाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जायेगा ताकि ग्राम पंचायतों में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया जा सके।

श्री चौधरी ने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त एवं सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को ग्राम स्वराज अभियान (14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक) के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply