- May 27, 2015
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) : 269 करोड़ रुपये 12वें प्लान में स्वीकृत
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) में प्रदेश के एक ऑटोनामस कॉलेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने, 3 विश्वविद्यालय में अधोसंरचना विकास, 5 नये मॉडल डिग्री कॉलेज बनाने, 2 डिग्री कॉलेज को मॉडल कॉलेज में अपग्रेड करने, एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने और 30 महाविद्यालय को इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रांट स्वीकृत की गयी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली के प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड द्वारा यह स्वीकृति दी गयी है। इन कार्यों के लिये कुल 269 करोड़ रुपये 12वें प्लान में स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से इस वित्तीय वर्ष में 134 करोड़ 50 लाख रुपये मिलेंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने स्वीकृत कार्य प्रोजेक्ट के अनुसार शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये हैं। रूसा में पं. एस.एन. शुक्ला शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहडोल को विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। इसके लिये 55 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को अधोसंरचना विकास के लिये 20-20 करोड़ दिये जायेंगे। झाबुआ, श्योपुर, हरदा, डिण्डोरी और उमरिया में नये मॉडल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे। प्रत्येक के लिये 12-12 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। शासकीय महाविद्यालय सिहोरा जिला जबलपुर और शासकीय महाविद्यालय देपालपुर जिला इंदौर को मॉडल डिग्री कॉलेज में अपग्रेड करने के लिये 4-4 करोड़ मिलेंगे। धार में नया शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा। इसके लिये रूसा में 26 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। गीतांजलि और हमीदिया कॉलेज को मिलेंगे 2-2 करोड़ रूसा में 30 महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास के लिये 2-2 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। भोपाल के शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय और हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को 2-2 करोड़ मिलेंगे। इसी तरह शासकीय एम.के.बी. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जबलपुर, महात्मा गाँधी स्मृति महाविद्यालय होशंगाबाद, कन्या महाविद्यालय खण्डवा, कन्या पी.जी. महाविद्यालय सागर, पी.जी. महाविद्यालय मंदसौर, माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय सीहोर, स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय नरसिंहपुर, कन्या महाविद्यालय सीहोर, कन्या महाविद्यालय विदिशा, पी.जी. महाविद्यालय दतिया, कन्या महाविद्यालय एवं जयवंती हक्सर महाविद्यालय बैतूल, पी.जी. महाविद्यालय बड़वानी, श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय खण्डवा, चन्द्रविजय महाविद्यालय डिण्डोरी, कन्या महाविद्यालय कटनी, रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला, पी.जी. महाविद्यालय सतना, महाराजा महाविद्यालय छतरपुर, पी.जी. महाविद्यालय सागर, सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय एवं एम.एल.बी. महाविद्यालय ग्वालियर, पी.जी. महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़, माता जीजा बाई कन्या महाविद्यालय इंदौर और शासकीय होम साइंस कन्या महाविद्यालय होशंगाबाद को भी 2-2 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। |