राज्य के विद्यालयों में प्रतिमाह एक दिन स्वच्छता दिवस :- मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी

राज्य के विद्यालयों में प्रतिमाह एक दिन स्वच्छता दिवस :- मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी

जयपुर ————– शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को एचकेएच पब्लिक स्कूल के 14वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को आदत के रूप में विकसित करने के लिए राज्य के विद्यालयों में प्रतिमाह एक दिन स्वच्छता दिवस के रूप में आयेजित किया जाएगा। इस दिन विद्यालय से जुड़े समस्त कार्मिक, विद्यार्थी एवं अभिभावक स्वैच्छा से विद्यालय परिसर को साफ सुथरा करेंगे।

इसी प्रकार सप्ताह में एक कालांश स्वच्छता के लिए रखा जाएगा। इसमें स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के द्वारा अध्ययन के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करना चाहिए। रक्तदान जैसे विषय पर शिक्षकों तथा विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण करना अभिनव प्रयास है। व्यवहार द्वारा समाज को देने का भाव जागृत करना विद्यार्थियों को शिक्षा देने का सर्वोत्तम माध्यम है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैचारिक प्रदूषण चरम पर है, ऎसे में विद्यार्थियों को संस्कारित करने का कार्य त्वरित गति से किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी का शिक्षक के प्रति श्रृद्धा भाव समाज में शिक्षक के उच्च स्थान को इंगित करता है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि शिक्षण संस्थान किसी व्यावसायिक संस्थान की तरह लेन देन के व्यवहार पर आधारित नहीं है।  यह एक परिवार है जिसके सदस्य विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं प्रबंधक होते है। सबके सम्मिलित प्रयासों से ही शिक्षा और संस्थान नई ऊंचाईयां प्राप्त करते है।

उन्होंने विद्यार्थियों के आईक्यू (इंटेलिजेंसी) के साथ-साथ ईक्यू (संवेदनशीलता) तथा एसक्यू (आध्यात्मिकता) की योग्यताओं का विकास भी आवश्यक बताया। शैक्षणिक निरीक्षक श्री आर.एस.शर्मा ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए प्रो. देवनानी को आश्वस्त किया कि एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा समाज हित में हमेशा कार्य किया जाएगा।

स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों अदिती तिवारी, भावना साहू, प्राजक्ता वैद्य, मुकुल पालरिया, मनीष बंजारा, गौरव आंचलिया, मिताली चौधरी, तनीष्का वैष्णव, गौरांगी जैसवाल को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक समारोह में ऑर्केस्ट्रा, विद्यालय गीत एवं मराठी नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। –

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply