1 लाख 60 हजार पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन

1 लाख 60 हजार पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन

जयपुर————-खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के साथ पर्यावरण की संरक्षा होगी। खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने गुरूवार को राजगढ उपखंड के ग्राम सकट में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब रेखा के अन्तर्गत आने वाली पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलायें चूल्हे पर लकडी जलाकर भोजन बनाती है, लकडी जलने से निकलने वाले धुंए के कारण महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडता है और वर्षाऋतु के समय लकडी से भोजन बनाना अतिदुर्भर कार्य हो जाता है। कार्यक्रम में उन्होनें उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रतीकात्मक रूप से 5 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए।

उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सम्मान देते हुए भामाशाह योजना चलाई गयी है जिसमें परिवार की मुखिया महिला होगी, जिसके तहत उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होनें बताया कि जिले में एक लाख 60 हजार पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन प्रदान किये जायेगेंं। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्व है।

उन्होनें कहाकि सरकार आपके द्वार, मुख्यमंत्री आपके द्वार योजना, पंचायत समितियों के सीमांकन, भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं न्याय आपके द्वार आदि योजनाओं के माध्यम से कृषक, महिला, युवा आदि प्रत्येक वर्ग के लिए हर सम्भव मदद के प्रयास कर रही है।

उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री आपके द्वार योजना के तहत प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर आमजनता की समस्याएें सुनी एवं उनका निराकरण किया तथा राज्य सरकार ने सम्भागीय मुख्यालयों व जिलों में जाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया।

श्री भडाना ने कहा कि पंचायत चुनाव में शिक्षा की बाध्यता सुनिश्चित की गई एवं ग्राम पंचायत, मुख्यालय पर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खोले गये तथा 50-50 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गौरव पथों का निर्माण कराया गया। उन्होनें बताया कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को उनके पुत्रियों के विवाह पर 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है तथा विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि शिविर लगाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराये ताकि श्रमिक लाभान्वित हो सके। उन्होनें कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के तहत 320 लाख करोड रूपये का एमओयू उधोगपतियों ने उधोग लगाने के लिए किया है।

बैंक के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने ग्राम सकट में 3 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित बैंक ऑफ बडौदा बैंक के भवन का लोकार्पण किया।  इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर उन्होनें गांव की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 267 लाख रूप्ये की पेयजल योजना की प्रस्ताव बनाकर शीघ्र चालू करवाने, गांव में 50 लाख रूपये की लागत से गौरव पथ विधायक कोटे से शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया।नीमला में रमसा द्वारा नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का उद्घाटन किया खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने ग्राम नीमला के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में रमसा द्वारा नवनिर्मित 3 कक्षा-कक्षों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की मांग पर ग्राम नीमला, प्रेमपुरा तथा रतनपुरा की पेयजल समस्या निराकरण के लिए 292 लाख रूपये की लागत से पेयजल योजना स्वीकृत कराने, ग्राम के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराने, संस्कृत विधालय से पटाला की ढाणी तथा नाई की ढाणी से बावडी तक सीसी रोड बनवाने, मेगा हाइवे से ग्राम नीमला तक सडक निर्माण कराने, ग्राम प्रेमपुरा के माली-बैरवा मौहल्ले में पेयजल व्यवस्था कराने, ग्राम नीमला के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में कक्षा-कक्ष का निर्माण कराने, विधालय की चार दीवारी कराने तथा विधालय में रिक्त पदों को शीघ्र भरवाने, विधालय के लिए खेल-मैदान की व्यवस्था शीघ्र कराने के साथ ग्राम के मुख्य सडक से भौमियां बाबा मंदिर तक सीसी सडक बनवाने का आश्वासन दिया।

जनसम्पर्क भी किया खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री हेमसिंह भडाना ने अलवर उपखंड के महुवा, राजगढ उपखंड के थाना राजाजी, मोतीवाडा, प्रेमपुरा के साथ विभिन्न ढाणियों में जनसम्पर्क कर आमजन की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply