• January 20, 2016

राज्यसभा को समाप्त किया जाना चाहिये :- सांसद राजकुमार सैनी

राज्यसभा को समाप्त किया जाना चाहिये :- सांसद राजकुमार सैनी
 कैथल 20 जनवरी-(राजकुमार अग्रवाल)  राज्यसभा का निर्माण देश की आजादी के बाद क्रांतिकारीयों को सम्मान व उनके विचारों को राष्ट्र कल्याण के लिऐ जरूरी समझाकर किया गया था जैसी उस समय में जरूरत थी । राज्यसभा के साथ साथ उन लोगों की  गारिमा और मर्यादा थी जो आज नही रही । उक्त बात कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने आज जारी अपने ब्यान में कही । सैनी ने कहा कि न अब वे लोग रहे न सदन की मर्यादा । इसलिय इस ढकोसले को बंद किया जाना चाहीए ।
सांसद ने कहा  कि राज्यसभा सदस्यों की जनता के प्रति जबाबदेही नही है वे सिर्फ पार्टी का हुक्म बजाते है और अपने आका को खुश करने के लिए राष्ट्रहित को दाब पर लगा देते है । राज्यसभा का नाम बड़ा , दर्शन छोटे है  उक्त बात कुरूक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने अपने कार्यालय से जारी प्रैस विज्ञाप्ति मे कही।
सैनी ने स्पषसपष्ठ कहा कि राज्सभा के जरिए राजनैतिक दल एक दूसरे के काम में रोड़ा अटका कर देश की तरक्की व विकास को प्रभावित करते है। सैनी ने साफ कहा कि केन्द्र शासित मोदी सरकार के महत्पवूर्ण बिल भूमि अधिग्रहण और जीएसटी के लटकने में राज्यसभा सबसे बड़ी बाधा है। राजकुमार ने कहा कि राष्ट्र की तरक्की व विकास में राज्यसभा बाधा है इस बाधा को खत्म करना चाहीए। सांसद ने कहा कि चाईना और दुबई के अलाबा कई देश भारत से बाद में आजाद  हुऐ और ज्यादा तरक्की कर गये क्योंकी वंहा सिंगल सिस्टम है। राज्यसभा जैसी बीमारी नही है।
सांसद राजकुमार सैनी ने सपष्ठ कहा कि राज्यसभा की देश में कोई जरूरत नही है । इसके लिए बड़ी बहस की जरूरत है ये बहस का विषय है। राजनैतिक स्वार्थ पूर्ति  और पार्टीयों की कठपुतली है राज्यसभा । सैनी ने कहा कि अगर राजनैतिक दल अच्छे लोगों को राज्यसभा में भेजते है तो वे उन्हे चुनाव के माध्यम से भी भेज सकते है। सैनी ने कहा कि अगर राज्यसभा सदस्य की देश को जरूरत है या तो इन्हे वेतन दिया  जाना चाहिये या फिर इनका भी लोकसभा की तरंह चुनाव हो ताकि इन लोगों की भी जनता कें प्रति जबाबदेही हो।
सैनी ने कहा कि अच्छे से अच्छे लोग राज्यसभा में है अगर वे अच्छे है तो वे भी जनता के माध्यम से सदन जांऐ। अगर उनकी सलाह जरूरी है  तो उन्हे सैलरी वेस पर रखा जाए। सैनी ने कहा कि ये राजनैतिक दलों द्वारा स्वार्थ पूर्ति के लिए गाड़ा गया  खुंटा है जो देश की तरक्की में बड़ी बाधा है। सैनी ने कहा कि नेताओं व दलों ने स्वार्थ साधने के लिए राज्यसभा के नाम पर देश को रोकने का इंतजाम कर  रखा है।
इस अवसर पर ड़ीसी सीजी रजनीकांथन,भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापूर,महिन्द्र सहिं,सुखबीर सैनी,राजेन्द्र स्नेही,आशु बिशनगढ,काला पाढला,नवनीत सैनी,देवेन्द्र पांचाल,रामपाल राठी,सुरेन्द्र कुमार,हरबंस लाल,अमरजीत सिहं आरे वाला सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply