• October 9, 2015

राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक

राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक

RGTUउदयपुर –    राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, उदयपुर की अकादमिक परिषद् की बैठक गुरुवार को कुलपति श्री टी.सी. डामोर की अध्यक्षता में  हुई।

इसमें  राज्यपाल की नामित सदस्य डॉ. अनुराधा पारासर, सूचना एवं जनसंपर्क विभागीय प्रमुख शासन सचिव के नामित सदस्य सदस्य डॉ. दीपक आचार्य, उच्च शिक्षा विभागीय प्रमुख शासन सचिव की नामित सदस्य डॉ. मंजु चतुर्वेदी,  कुलसचिव श्री रामनाथ चाहिल, सहायक कुलसचिव डॉ. दया दवे तथा विश्वविद्यालय की अकादमिक इकाइयों के विशिष्ट आमन्ति्रत सदस्य प्रो. बी.एल. फडिया (राजनीति विज्ञान), प्रो. के.एस. गुप्ता (इतिहास), प्रो. फरीदा शाह (अर्थशास्त्र), प्रो. मीना गौड़ (इतिहास), प्रो. एन.के. दशोरा (अर्थशास्त्र) तथा डॉ. अनिल पालीवाल (शिक्षा अँग्रेजी) उपस्थित थे।

बैठक में विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम में किए गए वांछित परिवर्तन तथा अन्य आवश्यक अकादमिक कार्यक्रमों का अनुमोदन किया गया तथा नवीन पाठ्यक्रमों एवं कार्यक्रमों के लिए सुझाव प्रदान किए गए।  संचालन कुलसचिव श्री रामनाथ चाहिल ने किया।

बैठक में कुलपति श्री टी.सी. डामोर ने अकादमिक परिषद की बैठक के सभी संभागियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की गतिविधियों तथा भावी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

श्री डामोर ने राज्यपाल की नामित सदस्य डॉ. अनुराधा पारासर सहित सभी सदस्यों को विश्वविद्यालय की विवरणिका, गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज और विश्वविद्यालय के प्रकाशनों की प्रतियां भेंट की।

इस दौरान सामाजिक सरोकारों, आईटी, पत्रकारिता,  अंग्रेजी कम्यूनिकेशन, पीएचडी, जनसंचार आदि कार्यक्रम आरंभ करने, विद्यार्थियों की सृजनात्मकता के विकास एवं विस्तार तथा इसके लिए प्रजेंटेशन प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने, सहशैक्षिक गतिविधियों, विभिन्न विषयों से संबंधित पाठ्यक्रमों का विद्यार्थियों को व्यवहारिक एवं प्रायोगिक अनुभव कराने, शिक्षण मानदेय में वृद्धि करने तथा इसे यूजीसी के मानदण्डों के अनुरूप निर्धारित करने आदि पर विषय विशेषज्ञों एवं नामित सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। इसमें शैक्षणिक सत्र के अकादमिक कैलेण्डर सहित विभिन्न आदेशों, नियमों और विश्वविद्यालय द्वारा संपादित कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

—000—

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply