• October 26, 2017

राजस्थान को बनाएंगें ग्रीन स्टेट – मुख्यमंत्री

राजस्थान को बनाएंगें ग्रीन स्टेट – मुख्यमंत्री

जयपुर———- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान एक मरूस्थलीय प्रदेश है जिसे हम हर संभव प्रयास कर एक ग्रीन स्टेट बनाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरों के सौन्दर्यकरण तथा हरियाली विकसित करने के लिए वे ही पेड़-पौधे लगाए जाएं जिनका रखरखाव आसान और सस्ता हो। श्रीमती राजे ने कहा कि जो भी पेड़-पौधे लगाए जाएं वो ऎसे हों जिनकी सुन्दरता और हरियाली लम्बे समय तक बनी रहे।
1
श्रीमती राजे बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर शहर के सड़क मागोर्ं तथा उद्यानों के सौन्दर्यकरण संबंधी बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर ग्रीन स्पेस बढ़ाने से शहरवासियों को भरपूर मात्रा में ताजा हवा उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा की जिन प्रमुख सड़क मागोर्ं पर खुले नाले हैं, उन्हें कवर कर उनपर कियोस्क तैयार किए जाएं। यह कियोस्क फल-सब्जी विक्रेताओं तथा अन्य छोटे विक्रेताओं आवंटित किए जा सकेंगे।

नौ जोन बनाकर होगा जेएलएन मार्ग का सौन्दर्यकरण

बैठक में श्रीमती राजे के समक्ष दिए गए प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि जेएलएन मार्ग को अधिक सुन्दर और ग्रीन बनाने के लिए इसे नौ जोन में बांटकर हर जोन में अलग-अलग थीम पर पेड़ लगाए जाएगें और फूलवारी विकसित की जाएगी। सड़क किनारे ऎसे पेड़ लगाए जाएंगे जिनपर मौसम के अनुसार अलग-अलग रंगों के फूल लगेंगे। वहीं सर्विस लेन के साथ-साथ अमलतास और गुलमोहर के पेड़ भी लगाए जाएंगे

बैठक में नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री मुकेश शर्मा, प्रमुख सचिव स्वायत्त शासन डॉ. मंजीत सिंह, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री वैभव गालरिया, जयपुर नगर नगम आयुक्त श्री रवि जैन तथा सौन्दर्यकरण प्रोजेक्ट के लिए नियुक्त सलाहकार उपस्थित थे।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply