- May 28, 2017
युवा समाज की रीढ –इनेलो संजय कबलाना
गौरव शर्मा ———–जिला झज्जर स्थित इनेलो के पार्टी कार्यालय में शनिवार को नवनियुक्त युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा तथा युवा प्रदेश प्रभारी प्रदीप गिल युवाओं के साथ अपने विचार साझा करने पहुँचे।
अपने सम्बोधन में इनेलो नेता संजय कबलाना ने युवा शक्ति का महत्व बताते हुये कहा कि युवा समाज की रीढ होते हैं। किसी भी बड़े बदलाव के लिये युवा की भागीदारी बड़ी अहम होती है।
युवा प्रदेशाध्यक्ष राणा व प्रदेश प्रभारी गिल ने भी युवा शक्ति का महत्व बताते हुये कहा की आने वाली सरकार इनेलो की होगी व नौजवानों को रोजगार के लिये भटकना नही पड़ेगा। इस अवसर पर झज्जर जिले के सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनेलो युवा नेता सजंय कबलाना ने नवनियुक्त युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित राणा तथा युवा प्रदेश प्रभारी प्रदीप गिल को हाथ उठाकर विश्वास दिलाया की झज्जर जिले का प्रत्येक कार्यकर्ता इनेलो की मज़बूती के लिये काम करेगा।
जिले के प्रत्येक कार्यकताओं को इनेलो पार्टी में सम्मान मिलेगा। सभी युवा साथियों का अभिनंदन किया जिन्होने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।