मैगी सहित समस्त खाद्य पदार्थों की जांच के निर्देश

मैगी सहित समस्त खाद्य पदार्थों की जांच के निर्देश

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से 10 जून तक विशेष अभियान संचालित कर एफएसएस एक्ट के तहत खाद्य वस्तुओं के प्रतिदिन 5 निरीक्षण एवं 2 नूमने लेकर जांच करवाने के निर्देश दिये हैं।

श्री राठौड़ ने प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मैगी एवं मैगी जैसे अन्य खाद्य पदार्थों के साथ ही समस्त खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच करवाने की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने असुरक्षित खाद्य पदार्थ पाये जाने पर तत्काल नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मैगी व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के विशेष अभियान के पहले दिन आज कुल 8 नमूने सहित अब तक कुल 31 नमूने जांच के लिये भिजवाये जा चुके हैं।

जांच के लिये नमूने गाजियाबाद स्थित केन्द्रीय प्रयोगशाला मेें भिजवाये जा रहे थे। लेकिन अब प्रयोगशाला द्वारा नमूनों की संख्या के अधिक दबाव के कारण नमूने लेने से इंकार करने पर केन्द्र सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा एक्रीडेटेड जयपुर की एक लैब सीईजी को नमूनों की जांच के लिये अधिकृत कर नमूने भिजवाये गये हैं।

डॉ. मीणा ने बताया कि प्रदेश भर से अब तक मैगी के कुल 8 बैचों के नमूने प्राप्त हुए हैं एवं इन सभी 8 बैचो के नमूने जांच के लिये भिजवा दिये गये हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply