• July 15, 2017

मेवात विकास योजना-दो वर्षों में 110 करोड़ के कार्य

मेवात विकास योजना-दो वर्षों में 110 करोड़ के कार्य

जयपुर————ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में राजस्थान मेवात क्षेत्रीय विकास योजना की राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में आगामी 2 वषोर्ं में अलवर, भरतपुर जिले की मेवात क्षेत्र की 240 ग्राम पंचायतों के 789 गांवों में 110 करोड़ रुपए के प्रस्ताव कार्य स्वीकृत करने एवं ग्राम पंचायत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक मेव आबादी वाले गांवों में भी विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री ने बताया कि विकास कार्य के प्रस्ताव ग्राम सभा से तैयार होकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी एवं जनप्रतिनिधियों की सहमति से प्राप्त विकास कार्य के प्रस्ताव का राज्य स्तर पर अनुमोदन कर विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। इन सभी कायोर्ं की स्वीकृतियां 45 दिन की अवधि में जारी होगी।

श्री राठौड़ ने कहा कि मेवात क्षेत्र में 3 हजार से अधिक आबादी वाले गांव को स्मार्ट विलेज के रुप में विकसित किया जाएगा एवं स्मार्ट विलेज गांव में मेवात क्षेत्र विकास योजना में 10 से 15 लाख रुपए के कार्य करवाये जाएंगे। इसी प्रकार 20 प्रतिशत राशि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए जाने वाले जल संरचनाओं के कार्य पर खर्च करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री रोहित कुमार, जलग्रहण भू संरक्षण विभाग के आयुक्त श्री अनुराग भारद्वाज, जयपुर भरतपुर के संभाग आयुक्त एवं अलवर, भरतपुर जिला कलेक्टर जिला प्रमुख एवं विधायक सहित कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायतीराज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply