- March 9, 2016
मेडिकल दुकानों की आकस्मिक जॉच
बैकुण्ठपुर —(छ०गढ)———- कलेक्टर श्री एस. प्रकाश के अध्यक्षता में आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में सप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में संचालित मेडिकल दुकानों की आकस्मिक जॉच ड्रग्स निरीक्षकों के माध्यम से कराने के निर्देश दिये।
बैठक श्री प्रकाश ने मेडिकल दुकानों में नशे की दवाई पाये जाने पर संबंधित मेडिकल दुकानों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री प्रकाश ने नगरीय क्षेत्रों में संचालित नल-जल और पेयजल योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें कहा कि जिन नगरीय क्षेत्रों के वार्डो में नल कलेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध नही होने वाले उन नगरीय क्षेत्रों के वार्डो में टेंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में उन्होनें जिले में संचालित हैण्डपंपो के बोर में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में श्री प्रकाश ने बताया कि जिले में सूखे और कम पानी आने वाले 526 हैण्डपंपो में राईजर पंप लगाया गया है। इसी तरह जिले में चार बोर खनन की मशीने कार्यरत है। इसमें तीन शासकीय बोर मशीन और दो शासन द्वारा अनुबंधित बोर मशीन शामिल है।
श्री प्रकाश ने पेयजल के संबंध में स्थापित टोल फ्री नम्बर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते खराब हैण्डपंपो को सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में समाज कल्याण विभाग की समाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा एवं निःशक्त पेंशन प्राप्त हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें विधवा निःशक्त पेश्ंान प्राप्त हितग्राहियों का यथाशीध्र आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होनें मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होनें पात्र हितग्राहियों का भी आधार कार्ड निर्घारित समय-सीमा में बनाने के लिए जिला खाद अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें सूखा राहत अनुदान राशि वितरण की अ़द्यतन स्थिति, सूकन्या समृद्वि योजना, मिटटी स्वास्थ्य परीक्षण, विभिन्न विभागो में बायोमेट्रिक मशीन की उपलब्धता, पोल्ट्री फार्म, मत्स्य पालन आदि कार्यो की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में श्री प्रकाश ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री आवास, कमिश्नर कार्यालय, जिला जनदर्शन और जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर एवं लोक सेवा केन्द्रो में प्राप्त आवेदनों पत्रों और निराकरण की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.ध्रुव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव झा, अपर कलेक्टर श्री ज्योति प्रकाश कुजूर, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।