• December 27, 2021

मेडिकल कॉलेज की जमीन तलाश

मेडिकल कॉलेज की जमीन तलाश

खगड़िया (बिहार) —- संस्कृत महाविद्यालय के 106 एकड़ जमीन चिन्हित करने एवं प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जमीन तलाश करने के लिए दहमा पहुंचकर एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने अधिकारियों के साथ स्थलीय जायजा लिया।

संस्कृत महाविद्यालय के लिए जमीन को चन्हित करने को लेकर लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए भी जमीन चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए कम से कम 30 एकड़ जमीन की जरूरत है।

दहमा में जिस जमीन का अधिकारियों ने जायजा लिया वह सीलिंग की जमीन बताई जा रही है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर कागजात का सत्यापन किया जा रहा है। जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह किस प्रकार की जमीन है।

औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी जमीन की है जरूरत: जिले से लोगों के पलायन को रोकने को लेकर जिले में उद्योग की स्थापना हो। इसके लिए भी प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

लगभग साढ़े तीन सौ एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र को लेकर जरूरत है। अगर इसके लिए जमीन चिन्हित हो जाती है तो जिले के लोगों को दूसरे राज्य पलायन करने से मुक्ति मिलेगी। इधर एडीएम शत्रंजय मिश्रा ने बताया कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिससे औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन को चिन्हित की जा सके।

जिले में मेडिकल कॉलेज के स्थापना को लेकर लगातार जमीन का सत्यापन किया जा रहा है।

Related post

अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है

अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है

चूंकि अफ्रीका की बाल जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है – अनुमान है कि 2050 तक…
पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में 50 प्रतिशत से अधिक की…

संयुक्त राष्ट्र अंतर-एजेंसी समूह बाल मृत्यु दर आकलन (यूएन आईजीएमई) के नए अनुमानों के अनुसार, वर्ष…
31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल

31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के…

अमेरिका में एक 31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन…

Leave a Reply