मेघालय : 50 करोड़ टन कोयला : जोखिम में जान

मेघालय : 50 करोड़ टन कोयला : जोखिम में जान

jokhim

गरीबी इंसान से क्या नहीं कराती. भारत के कई हिस्सों में लोग अपना पेट भरने के लिए अवैध खदानों में काम करते हैं. उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में भी हालात ऐसे ही हैं.

पूर्वोत्तर भारत के मेघालय प्रांत में जमीन के भीतर 50 करोड़ टन कोयला मौजूद है. कई निजी कंपनियां भी यहां से कोयला निकालने का काम कर रही हैं.

इन खदानों से आज भी पारंपरिक रूप से कोयला निकाला जाता है. सीढ़ी लगा कर मजदूर नीचे उतरते हैं और फिर पीठ पर कोयला ढो कर दो फीट ऊपर आते हैं.

ये मजदूर खून पसीना बहा कर अपना पेट पालते हैं. सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम नहीं होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं भी होती हैं.

अक्टूबर में मेघालय सरकार ने कहा कि पिछले छह सालों में बांग्लादेश से आए 20,000 लोगों की शिनाख्त की गयी है जो अवैध रूप से यहां काम कर रहे हैं.

मेघालय के मुख्यमंत्री ने खनन नीति को सिरे से बदलने की सरकारी योजना की घोषणा की लेकिनं फिलहाल यह महज एक कागजी घोषणा है.

जान जोखिम में डाल कर कोयला खदानों में काम करने की एक वजह यह भी है कि यहां मजदूरी कर लोग महीने के पांच से दस हजार रुपये कमा लेते हैं.

दूर किसी गांव से घर बार छोड़ यहां काम करने आए किसी मजदूर से जब वजह पूछो, तो जवाब मिलता है, “भूखे मरने से तो जान जोखिम में डालना भला.”

 

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply