• February 24, 2018

मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन चौकस

मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन चौकस

बहादुरगढ (जनसंपर्क विभाग)——हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार, 25 फरवरी की सुबह बहादुरगढ उपमंडल के लिए अनेक बडी विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। गांव लोवा कलां में पूर्व एमएलसी स्व उदय सिंह मान की स्मृति में आयोजित काज कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
am 02
उपायुक्त सोनल गोयल ने शनिवार को बहादुरगढ शहर स्थित डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिसर तथा गांव लोवा कलां आयोजन स्थल का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं की जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री बादली रोड स्थित नवनिर्मित डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम प्रांगण से डा अंबेडकर स्टेडियम का तथा गांव परनाला में नवनिर्मित 33 केवी पावर हाउस सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

शहर से निकल रही वेस्ट जुआ लिंक डेन के दोनों ओर सीसी सडक निर्माण कार्य व नवीनीकरण कार्य, किला मौहल्ला में सामुदायिक केंद्र निर्माण कार्य तथा बालौर-सिद्दीपुर-इस्सरहेडी सडक निर्माण कार्य के विस्तारीकरण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर के बाद मुख्यमंत्री गांव लोवा कलां में आयोजित प्रमुख समाजसेवी स्व उदय सिंह मान के दसौरी काज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

गांव में नवनिर्मित व्यायामशाला-पार्क तथा लाइब्रेरी भवन का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ बीरेंद्र सिंह व प्रदेश के कृषि मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। प्रवर पुलिस अधीक्षक बी.सतीश बालन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ जगनिवास, सीटीएम अश्विनी कुमार व डीडीपीओ विशाल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply