• May 13, 2022

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक : काफिले मेँ अंजान गाड़ी शामिल

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में  चूक : काफिले मेँ अंजान गाड़ी शामिल

पटना: — बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक की खबर चर्चा में आ रही है. इस बार यह चूक पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुई है. सीएम नीतीश कुमार का काफिला जब पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास से बाहार निकला तो उनके काफिले में एक अंजान गाड़ी शामिल हो गई. एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक होना फिर सवाल उठाती है.

पटना से सुपौल दौरे पर थे सीएम

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शुक्रवार को पटना से सुपौल दौरे पर थे. वह बाढ़ राहत कार्य का जायजा लेने सुपौल जा रहे थे. उसी दौरान पटना में सीएम आवास से निकलते ही थोड़ी दूरी पर काफिला जू के गेट नंबर 2 के पास पहुंचा ही था. तब ही काफिले में एक अंजान गाड़ी शामिल हो गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गई.

सीएम की सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में SSG के 50 नये जवानों को तैनात किया गया. पूरे प्रदेश से स्पेशल सुरक्षा गार्ड के 50 जवानों का चयन किया गया था जो सीएम के सुरक्षा घेरे को और मजबूत करेंगे.

स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप

SSG मतलब स्पेशल सिक्यूरिटी ग्रुप होता है. इनकी अलग से ट्रेनिंग होती है. यह स्पेशल ब्रांच में आता है. तेज-तर्रार युवा को ही इसमें रखा जाता है. डेढ़-दो महीने की ट्रेनिंग में सुरक्षा से जुड़ी हर बारिकियों की प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है. वहीं जब एक बार जब मुख्यमंत्री अपने आवास से किसी आयोजन के लिए निकलते हैं तो उनकी सिक्यूरिटी में 40 से 50 लोग रहते हैं. उनकी सुरक्षा कई लेयर में होती है. इसमें बीएमपी, स्थानीय पुलिस के अलावा ASL- एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग ग्रुप के साथ ही CPT- क्लोज प्रोक्सिमिटी ग्रुप टीम भी होती है.

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply