मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना : नव उद्यमियों को ऋण बांटा –सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना : नव उद्यमियों को ऋण बांटा  –सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल

सीधी ( विजय सिंह )- सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के शुभारंभ अवसर पर जिले के नव उद्यमियों को आत्म निर्भर बनाने के लिये ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल ने हितग्राहियों को नये उद्यम स्थापित करने पर शुभकामना दी तथा कहाकि प्राप्त राशि का सदुपयोग कर अपने उद्यम को नई ऊचाइयां प्रदान करें। स्वयं आत्मनिर्भर एवं सशक्त बने तथा दूसरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के उचित अवसर मिलें। यह योजना इस दिशा में एक सार्थक पहल है।

प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया गया। योजना अंतर्गत युवाओं को उद्योग (मेन्युफेक्चरिंग) इकाई के लिये 1 लाख रूपये से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा (सर्विस) इकाई एवं खुदरा व्यवसाय (रिटेल ट्रेड) के लिये 1 लाख रूपये से 25 लाख रूपये तक ऋण की पात्रता होगी। योजनान्तर्गत सभी वर्ग के आवेदकों को बैंक द्वारा वितरित ऋण पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक प्रतिपूर्ति के रूप में वार्षिक आधार पर प्रदाय किया जायेगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा गारंटी फीस प्रचलित दर से अधिकतम 7 वर्षों के लिये प्रदाय की जायेगी।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आर.एस. पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जिले के विभिन्न बैंको में 24 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इसके साथ ही 9 प्रकरणों अन्तर्गत 55 लाख रूपये से अधिक का ऋण वितरित किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक जगमोहन, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुश्री श्रद्धा किनकर, बैकों के प्रतिनिधि तथा लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply