• June 26, 2015

मिशन इन्द्र धनुष : 5 लाख वंचित बच्चों का टीकाकरण

मिशन इन्द्र धनुष : 5 लाख वंचित बच्चों का टीकाकरण

जयपुर – मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तीसरे चरण में 5 लाख से अधिक नियमित टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को आवश्यक टीके लगाये गये हैं।ं अभियान का चौथा चरण 7 जुलाई से 13 जुलाई 2015 तक संचालित होगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को सांय स्वास्थ्य भवन में मिशन इन्द्र धनुष अभियान की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। श्री शर्मा ने अभियान के चौथे चरण की व्यापक तैयारियां कर शेष रहे समस्त वंचित बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये।

मिशन निदेशक राष्ट्ीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि उन्होंने तीसरे चरण में टीकाकरण से छूटे बच्चों का चतुर्थ चरण में आवश्यक रूप से टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। मिशन इन्द्र धनुष अभियान के अंतर्गत सवाई माधोपुर एवं बूंदी जिलों में कम उपलब्धियों को गंभीरता से लेते हुए टीकाकरण कार्य में सहयोग नहीं करने वाली प्रसाविकाओं के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम एवं निदेशक आईईसी डॉं. नीरज के पवन ने बताया कि मिशन इन्द्र धनुष अभियान की जानकारी के लिए ग्राम स्तर तक व्यापक आईईसी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने एएनएम एवं आशासहयोगिनियों के माध्यम से क्षेत्र का सघन सर्वे कार्य यथाशीघ्र कराकर टीकाकरण योग्य बालकों की सूची तैयार की जा रही है।

बैठक में निदेशक आरसीएच डॉं.वी.के.माथुर, परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ.आर.पी.जैन, पंचायती राज विभाग, महिला बाल विकास, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएनडीपी, यूएनएफपीए, रोटरी इंटरनेशनल क्लब के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related post

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

वित्त वर्ष 2004-05 में उनके सत्ता संभालने से ठीक पहले बिहार के बजट का आकार 23,885…
महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

कल्पना पांडे :   1929 में अमेरिका के विचिटा में जन्मी बेट्टी डॉडसन (पीएच.डी.) ऐसे दौर में बड़ी…
यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

सुप्रिया सिन्हा (पटना)—–  देश के बड़े शहरों और महानगरों में दो तरह की ज़िंदगी नज़र आती…

Leave a Reply