मार्कफेड – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों को 1301 करोड़ रूपए

मार्कफेड – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों को 1301 करोड़ रूपए

छत्तीसगढ़ ——-राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण गुप्ता ने आज यहां बताया कि मार्कफेड द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों को 1301 करोड़ रूपए भेज दिए गए हैं। यह राशि समितियों के उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को ऑन लाइन भुगतान के लिए जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी समितियों के उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक में काफी तेजी आयी है। इन समितियों में किसानों से अब तक लगभग नौ लाख 06 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। इसमें से अब तक 36 हजार 951 मीटरिक टन धान के उठाव के लिए डिलवरी आर्डर (डी.ओ.) जारी किया जा चुका है।

राइस मिलरों द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए तीन हजार 942 टन धान सीधे उपार्जन केन्द्रों से उठाया जा चुका है। श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन द्वारा चालू खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 में समर्थन मूल्य पर 65 लाख मीटरिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है। विगत 15 नवम्बर से 1333 समितियों के 1988 उपार्जन केन्द्रों मे खरीदी शुरू हुई है। धान खरीदी का विशेष अभियान 31 जनवरी 2017 तक चलेगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में राज्य विपणन संघ द्वारा पिछले तेरह वर्षों से सफलतापूर्वक धान उपार्जन किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने राज्य के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीक की समितियों में धान बेचें।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply