मानव तस्करी: भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता

मानव तस्करी: भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच समझौता
 पेसूका ——————

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच मानव तस्‍करी को रोकने एवं उसका मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी।

      यह एमओयू दोनों देशों के बीच मित्रता के रिश्‍ते को मजबूत बनायेगा तथा मानव तस्‍करी, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्‍चों की तस्‍करी को रोकने, बहाली, राहत एवं उनके देश-प्रत्‍यावर्तन के मुद्दे पर आपसी सहयोग को शीघ्रता से बढ़ायेगा।

इस एमओयू की मुख्‍य विशेषताएं निम्‍नलिखित हैं:-

1.      सभी प्रकार की मानव तस्‍करी, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्‍चों की तस्‍करी को रोकने के लिए आपसी सहयोग को मजबूत बनाना तथा त्‍वरित जांच और दोनों देशों में से किसी में भी मानव तस्‍करों एवं संगठित अपराध का अभियोजन सुनिश्चित करना ।

2.     रोक संबंधी कदम उठाना, जो महिलाओं एवं बच्‍चों की तस्‍करी को खत्‍म करेगा एवं मानव तस्‍करी के पीडि़तों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा।

3.     मानव तस्‍करी प्रकोष्‍ठ एवं कार्य बल दोनों ही देशों में मानव तस्‍करी को रोकने के लिए कार्य करेंगे।

4.     पुलिस एवं अन्‍य संबंधित अधिकारी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे एवं आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे जिसका उपयोग मानव तस्‍करों पर पाबंदी लगाने के लिए किया जा सकता है।

5.     पीडि़तों का देश-प्रत्‍यावर्तन जहां तक संभव है, शीघ्रतापूर्वक किया जाएगा और गृह देश पीडि़तों का सुरक्षित एवं कारगर पुनर्एकीकरण कार्य शुरु करेगा।

6.     समझौता ज्ञापन के कामकाज की निगरानी के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्‍त कार्य बल का गठन किया जाएगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply