• April 8, 2017

महापुरुषों को सच्ची श्रद्धाजंलि देने का निर्णय

महापुरुषों को सच्ची श्रद्धाजंलि देने का निर्णय

चण्डीगढ़————— हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, संत कबीर दास तथा बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जैसे महापुरुषों की जयंतियों को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।

श्री बेदी ने कहा कि सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लेकर इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धाजंलि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती 7 से 14 अप्रैल, 2017 तक राज्य स्तर पर मनाई जा रही है और राज्य के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री कंवर पाल पंचकूला में और उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव करनाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी।

शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा भिवानी में, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु गुरुग्राम में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ जींद में, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज यमुनानगर में, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह पलवल में, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन हिसार में, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण पंवार झज्जर में और उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर कैथल में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार अम्बाला में, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री कर्ण देव कम्बोज फरीदाबाद में, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल फतेहाबाद में और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह रोहतक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य संसदीय सचिव श्री श्याम सिंह दादरी में, श्री बख्शीश सिंह विर्क मेवात में, श्रीमती सीमा त्रिखा सोनीपत में, डॉ. कमल गुप्ता नारनौल में, विधायक श्री सुभाष बराला रेवाड़ी में और विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply