- November 9, 2018
मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 11 से 16 नवम्बर तक
हनुमानगढ (राजस्थान)——- विधानसभा चुनाव 2018 को देखते हुए मतदान दलों के कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 11 से 16 नवम्बर तक एवं द्वितीय प्रशिक्षण 26 से 29 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश चन्द जैन ने बताया कि 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जंक्शन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान दल कार्मिक पीआरओ संख्या 1 से 850 का प्रशिक्षण एवं 12 नवम्बर को पीआरओ कार्मिक संख्या 851 से 1658 का प्रशिक्षण होगा। 13 नवम्बर को पीओ -1 मतदान दल कार्मिक संख्या 1 से 850 एवं 14 नवम्बर को पीओ -1 कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षण होगा।
15 नवम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-2 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से सांय 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा। 16 नवम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-3 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से शाम 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 26 से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मतदान दल कार्मिक पीआरओ संख्या 1 से 850 का प्रशिक्षण 26 नवम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक कार्मिक पीआरओ संख्या 851 से 1658 प्रशिक्षित किया जाएगा।
27 नवम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-1 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से शाम 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा।
28 नवम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-2 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से शाम 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा। 29 नवम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक मतदान दल पीओ-3 कार्मिक संख्या 1 से 850 तथा दोपहर बाद 2 से शाम 5 बजे तक कार्मिक संख्या 851 से 1658 को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा है।
मतदान दलों के कार्मिकों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु काउन्टर व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति, मतदान दलों के कार्मिकों को प्रशिक्षण, मतदान दलों को इवीएम व वीवीपेट की हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग, प्रशिक्षण स्थल पर यातायात व्यवस्था हेतु कार्मिक तैनात करने, सामान्य व्यवस्था कमरों की सफाई, विद्युत, पेयजल, माइक, उपस्थिति हेतु दो काउन्टर की व्यवस्था करने, प्रशिक्षण में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करने, प्रशिक्षण हेतु ईवीएम व वीवीपेट उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रशिक्षण संबंधी समीक्षा बैठक 10 को विधानसभा आम चुनाव 2018 के दृष्टिगत् मतदान दल कार्मिकों के प्रशिक्षण संबंधी तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक 10 नवम्बर को प्रातः 10.30 हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।