- January 31, 2019
मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन, 17841 नए मतदाता
करनाल——– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करनाल के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया की ओर से गुरूवार 31 जनवरी 2019 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
कोई भी आम जन अपना नाम, जिला निर्वाचन कार्यालय या सीईओ डॉट एनआईसी डॉट इन की साईट पर चैक कर सकता है। यही नही चुनाव विभाग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी कॉल करके इस तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इस सम्बंध में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूची में 17 हजार 841 नए मतदाता शामिल हुए हैं, जिनमें 9087 पुरूष व 8754 महिलाएं शामिल हुई हैं।
नए मतदाताओं के शामिल होने के बाद अब करनाल जिला के मतदाताओं की कुल संख्या 10 लाख 47 हजार 522 हो गई है।
उन्होने बताया कि इनमें पुरूष 5 लाख 56 हजार 129 तथा स्त्रियों की संख्या 4 लाख 91 हजार 393 है। उन्होने यह भी बताया कि मतदाता में अपना नाम चैक करने के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम सूची में शामिल नही है, तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म नम्बर 6 लेकर, उसे भरकर इसी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया।