• March 9, 2015

भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए हैल्पलाइन शुरू

भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए हैल्पलाइन शुरू

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही का परिचय देते हुए रविवार को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक नई पहल शुरू की है।

श्रीमती राजे के निर्देश पर भ्रष्टाचार की तुरन्त शिकायत के लिए टोल फ्री हैल्पलाइन सेवा शुरू की गई है, जिसके नम्बर 1800-180-6127 हैं। इस टोल फ्री नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी अधिकारी, किसी भी कर्मचारी या किसी भी व्यक्ति के खिलाफ वसूली और भ्रष्टाचार से सम्बन्धित शिकायत तुरन्त दर्ज करा सकता है। शिकायत पर राज्य सरकार तुरन्त कार्रवाई करेगी। यह शिकायत राज्य सरकार के पोर्टल ”राजस्थान सम्पर्क’ पर भी दर्ज की जायेगी, जिसके टोकन नम्बर शिकायतकर्ता को दिये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने रविवार को ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक प्रकरण में धौलपुर के परिवहन निरीक्षक रामवीर सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग द्वारा जांच विचाराधीन रखते हुए उक्त अधिकारी को तुरन्त प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है। उक्त परिवहन निरीक्षक का मुख्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, बीकानेर किया गया है। परिवहन निरीक्षक रामवीर सिंह कथित रूप से राज्य सरकार का नाम लेकर लोगों से वसूली कर रहा था।

मुख्यमंत्री को ज्यों ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरन्त रामवीर सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर परिवहन विभाग ने परिवहन निरीक्षक को एपीओ कर दिया है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, चाहे उसमें किसी भी स्तर का कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न लिप्त हो।

Related post

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…
पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन घोटाले के सिलसिले में तलब

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद को नौकरी के लिए जमीन…
ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण  15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का सर्वेक्षण 15 अप्रैल, 2025 तक स्थगित

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का आगे का…

Leave a Reply