• September 25, 2017

भिवानी में इनेलो के रंग-रुप- हरी पगड़ी ,हरे पटके व हरी बिंदी

भिवानी में इनेलो के रंग-रुप- हरी पगड़ी ,हरे पटके व  हरी बिंदी

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा) — जननायक चौधरी देवीलाल प्रदेश के अलावा देश के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे,इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन भी भारी संख्या में अपने प्रिय नेता को श्रद्धाजंलि देने के लिए 25 सिंतबर सोमवार को भिवानी पहुंचेंगे। 1

यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने रविवार को बहादुरगढ़ कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। सोमवार को भिवानी रैली में झज्जर जिले से युवा, पुरूष व महिलाएं भारी संख्या में जाएंगे। इस अवसर पर कर्मबीर राठी ने बताया कि पुरूष हरी पगड़ी ,युवा हरे पटके व महिलाएं हरी बिंदी लगाकर रैली में नाचते गाते हुए जाएंगे।

इस अवसर पर कर्मबीर राठी ने कहा कि आज हरियाणा में किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी व आमजन भाजपा सरकार से पूरी तरह से परेशान हैं। एसवाईएल नहर का निर्माण, पेंशन 2000 रूपए प्रतिमाह देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, 24 घंटे बिजली व पानी देने, बेरोजगारों को रोजगार देने सहित अनेक वादे पूरे नही करके खट्टर सरकार ने प्रदेश के सभी वर्ग से वादाखिलाफी करने का काम किया है।

हलका अध्यक्ष राजबीर परनाला ने कहा कि इनेलो ने जिस तरह से पूरे प्रदेश में जनता के बीच जाकर एसवाईएल नहर निर्माण, बिजली व पानी किल्लत की समस्या, व्यापारी, किसानों, श्रमिकों व आमजन की समस्याओं को उठाया है उससे हरियाणा की खट्टर सरकार, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टिया पूरी तरह से घबरा गर्ई है।

इनेलो युवा जिलाध्यक्ष संजय कबलाना ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता के जनादेश से हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी तब हर वर्ग को सुविधाएं देने व हरियाणा प्रदेश का समान रूप से विकास कराने का काम किया जाएगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…