• September 25, 2017

भिवानी में इनेलो के रंग-रुप- हरी पगड़ी ,हरे पटके व हरी बिंदी

भिवानी में इनेलो के रंग-रुप- हरी पगड़ी ,हरे पटके व  हरी बिंदी

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा) — जननायक चौधरी देवीलाल प्रदेश के अलावा देश के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय थे,इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन भी भारी संख्या में अपने प्रिय नेता को श्रद्धाजंलि देने के लिए 25 सिंतबर सोमवार को भिवानी पहुंचेंगे। 1

यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने रविवार को बहादुरगढ़ कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। सोमवार को भिवानी रैली में झज्जर जिले से युवा, पुरूष व महिलाएं भारी संख्या में जाएंगे। इस अवसर पर कर्मबीर राठी ने बताया कि पुरूष हरी पगड़ी ,युवा हरे पटके व महिलाएं हरी बिंदी लगाकर रैली में नाचते गाते हुए जाएंगे।

इस अवसर पर कर्मबीर राठी ने कहा कि आज हरियाणा में किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी व आमजन भाजपा सरकार से पूरी तरह से परेशान हैं। एसवाईएल नहर का निर्माण, पेंशन 2000 रूपए प्रतिमाह देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, 24 घंटे बिजली व पानी देने, बेरोजगारों को रोजगार देने सहित अनेक वादे पूरे नही करके खट्टर सरकार ने प्रदेश के सभी वर्ग से वादाखिलाफी करने का काम किया है।

हलका अध्यक्ष राजबीर परनाला ने कहा कि इनेलो ने जिस तरह से पूरे प्रदेश में जनता के बीच जाकर एसवाईएल नहर निर्माण, बिजली व पानी किल्लत की समस्या, व्यापारी, किसानों, श्रमिकों व आमजन की समस्याओं को उठाया है उससे हरियाणा की खट्टर सरकार, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टिया पूरी तरह से घबरा गर्ई है।

इनेलो युवा जिलाध्यक्ष संजय कबलाना ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता के जनादेश से हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी तब हर वर्ग को सुविधाएं देने व हरियाणा प्रदेश का समान रूप से विकास कराने का काम किया जाएगा।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…