• August 28, 2018

भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक नीरज को बधाई – मंत्री कृष्णलाल पंवार

भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक नीरज को बधाई – मंत्री कृष्णलाल पंवार

पानीपत— जकार्ता में चल रहे एशियन खेलों में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी नीरज ने सभी को गौरवान्वित किया है। यह बात परिवहन, आवास एवं कारागार मंत्री कृष्णलाल पंवार ने को खंदरा गांव में जाकर नीरज के परिवार को बधाई देते हुए कही। मंत्री कृष्णलाल पंवार ने अपनी पैटी ग्रांट से एक लाख रूपये देने की भी घोषणा की।

परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि आज पूरे हल्के में खुशी का कोई ठिकाना नही है। एक छोटे से गांव के किसान के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से जो कर दिखाया है उस पर पूरे देश को नाज है।

उन्होंने कहा कि नीरज की उपलब्धि की वजह से खंदरा गांव का नाम भी अंर्तराष्ट्रीय सुर्खियों में आ चुका है। गौरतलब है कि एशियन खेलों के इतिहास में भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चौपड़ा, स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह व्यक्तिगत तौर पर भी और ज्यादा गर्वित करने वाली बात है कि नीरज मेरे अपने इसराना हल्के के गांव खंदरा से तालुक रखता है। यह हम सबके लिए फक्र की बात है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने भी फोन पर अपना बधाई संदेश नीरज चौपड़ा के परिवार को प्रेषित करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नीरज ने पूरे हरियाणा का नाम रौशन किया है।

कृष्णलाल पंवार ने खिलाड़ी नीरज चौपड़ा के पिता सतीश चौपड़ा का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने नीरज के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि नीरज के इस प्रदर्शन से उन्हें और आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। उनके मैडलों की चमक और खुशबु और आगे तक जाएगी। उनके इस प्रदर्शन से देश के खासकर इसराना हल्के के युवा प्रेरित होंगे।

इस मौके पर नीरज चौपड़ा के दादा धर्म सिंह, पिता सतीश चौपड़ा, चाचा भीम सिंह, पूर्व चेयरमैन हवा सिंह, मांगेराम नम्बरदार, दुलीचन्द, पूर्व सरपंच दीपचन्द, भलेराम, कर्मबीर चौपड़ा, भूपेन्द्र चौपड़ा और ऊमर सिंह चौपड़ा मौजूद थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply