• August 5, 2016

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना : 170 करोड़ के 3.64 लाख क्लेम

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना : 170 करोड़ के 3.64 लाख क्लेम

जयपुर——————प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 31 जुलाई तक 170 करोड़ से अधिक राशि के 3 लाख 64 हजार 187 क्लेम बुक बीमा योजना में दर्ज किये जा चुके हैं। सरकारी अस्पतालों में 103 करोड़ राशि से अधिक के 2 लाख 88 हजार 33 क्लेम एवं निजी अस्पतालों में 67 करोड़ से अधिक राशि के 77 हजार 85 क्लेम बुक किये जा चुके हैं। BSBY_AMBULANCE

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने गुरूवार को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य में आयोजित चिकित्सा विभाग के संभागीय संयुक्त निदेशकों व उप निदेशकों की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विशेषज्ञ व गुणवत्तापूर्ण सेवायें उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये निजी अस्पतालों की भागीदारी बढ़ाने एवं उनके द्वारा लिये बीमारी पैकेज की संख्या बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि गंभीर बीमारियों में अब तक 2 करोड़ 27 लाख राशि के 305 क्लेम बायपास सर्जरी के, 5 करोड़ 43 लाख राशि के 512 क्लेम ह््रदय वाल्व रिपेयर के, 11 करोड़ 61 लाख राशि के 2 हजार 135 क्लेम एंजियोप्लास्टी के, 67 करोड़ 44 लाख राशि के 102 क्लेम जन्मजात हृदय बीमारी के, 3 करोड़ 26 लाख के 11 हजार 602 क्लेम ब्रेन सर्जरी के क्लेम बुक किये जा चुके हैं।

इस तरह 2 करोड़ 41 लाख राशि के 796 क्लेम स्पाइनल सर्जरी के, 24 करोड़ 8 लाख के 75 क्लेम लंग सर्जरी के, 81 करोड़ 67 लाख राशि के 233 क्लेम प्लास्टिक सर्जरी के एवं 11 हजार 602 क्लेम कैंसर के उपचार हेतु बुक किये जा चुके हैं।

श्री राठौड़ ने योजना के बेहतर क्रियान्वयन में पाली एवं गंगानगर सहित बेहतर जिलों को माडल मानकर कार्य करने एवं स्वास्थ मार्गदर्शकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुये उनके पुनः प्रशिक्षण एवं ड्रेस कोड निर्धारित करने पर भी बल दिया।

आर्दश पीएचसी पर विकसित होंगे वेलनेस सेन्टर       प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने प्रत्येक शुक्रवार को आवश्यक रूप से सभी अधिकारियों को अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानों की फील्ड मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत से लेकर अब तक की प्रगति के बारे में प्रजन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने जिला स्तर पर डिप्टी सीएमएचओ एवं एनएचएम के तहत कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को निर्धारित चेकलिस्ट के तहत निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री बी.एल. कोठारी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा, परियोजना निदेशक एनएचएम अंजू राजपाल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply