- April 25, 2016
भामाशाह सीडिंग एवं डीबीटी का फीडबैक : – जिला कलक्टर
जयपुर ——— चित्तौडगढ जिला कलक्टर श्री वेद प्रकाश ने रविवार को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेमलपुरा व ऎराल में आयोजित विशेष ग्रामसभा में भामाशाह सीडिंग का फीडबैक लिया। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत किये गये कार्यो का फीडबैक लेते हुए डीबीटी जिसमें लाभार्थी को भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करने, भामाशाह सीडिंग इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीणों से आधार व भामाशाह कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने ग्राम पंचायत सेमलपुरा में सीडिंग कार्य का प्रतिशत कम होने पर ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव पर नाराजगी व्यक्त की एवं इस कार्य को दो दिवस में बढ़ाने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने जिले की ग्राम पंचायत सेमलपुरा व एराल में आयोजित विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणजनाें को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इसके लिये ग्रामीणाें को कही जाने की जरूरत नही है ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाती है।
लाभार्थियों की पेंशन, पालनहार पेंशन आदि की राशि भी उनके बैंक खातों में जमा की जाती है। उन्होंने कहा कि इस राशि को निकालने के लिये भी पंचायत के ई-मित्र पर मिनी एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। समस्त योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से इसका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिये ग्राम के प्रबुद्धजनाें, जनप्रतिनिधीयो व कार्मिकाें को अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करना होगा।