• November 10, 2014

भतीजे की हत्या करने की आशंका : महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

भतीजे की हत्या करने की आशंका : महिला को  निर्वस्त्र कर गांव में  घुमाया

जयपुर – राजसमंद में एक महिला को निर्वस्त्र कर पूरा गांव घुमाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय पंचायत ने महिला द्वारा अपने भतीजे की हत्या करने की आशंका में यह अमानवीय व्यवहार किया।

मामला जिले के थुरवल गांव का है जहां 2 नवंबर को वरदी नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी। जिले के एसपी श्वेता धनकर की मानें तो तब वरदी की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया क्योंकि ग्रामीणों ने पुलिस को बताए बिना शव को दफना दिया था। लेकिन, बाद में वरदी की पत्नी ने शंका जताई कि वरदी की चाची (पीड़ित महिला) ने ही उसे मार दिया।

विधवा की शिकायत पर शनिवार शाम पंचायत बैठी जिसमें आरोपी महिला को वरदी की हत्या का दोषी मान लिया गया। आरोप है कि पंचायत के सदस्यों ने महिला को पहले तो निर्वस्त्र कर दिया, फिर उसका मुंह कालाकर उसे गदहे पर बिठाकर करीब एक घंटे तक पूरा गांव घुमाया।

इस वाकये की जानकारी मिलने पर पीड़िता के पति ने एफआईआर दर्ज कराया और रविवार को पुलिस ने मामले में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, 45 वर्षीय पीड़िता को आश्रय गृह में रखा गया है। एसपी ने बताया, ‘मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मैं मौके पर पहुंची। वहां से 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित महिला बहुत घबराई हुई है। आश्रय गृह में उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply