- August 19, 2016
ब्रिक्स : महिला सांसदों के सम्मेलन
जयपुर, 19 अगस्त। ब्रिक्स महिला सांसदों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस और ब्राजील की महिला सांसदों के दल शुक्रवार प्रातः जयपुर पहुंचे।
महिला सांसदों का जयपुर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने रूस के प्रतिनिधि दल की अगवानी की एवं दल प्रमुख गलीना कारेलोवा को बुके भेंट कर अभिनंदन किया।
दल के अन्य सदस्यों का स्वच्छता मिशन की निदेशक श्रीमती आरुषि ए मलिक ने स्वागत किया। बालिकाआें ने सभी सदस्यों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर र्हादिक स्वागत किया।
रूस का छह सदस्यीय प्रतिनिधि दल प्रातः 6 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली से फ्लाइट द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा। दल में कारेलोवा के अलावा सांसद बिबिकोवा येलेना, येकतेरीना बिरुकोवा, विअचेस्लव नेक्रासोव, सलिय मुजर्बएवा एवं जुलिया गुस्कोवा शामिल है।
ब्राजील का दल पहुंचा तड़के 3.14 बजे इससे पहले ब्राजील का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि दल की प्रमुख दोरीना सेअबरा रेजेंडे के नेतृत्व में तड़के 3.14 बजे आबूधाबी से फ्लाइट द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुँचा। दल की सदस्यों का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत कर अभिनंदन किया गया। दल में रेजेंडे के अलावा सांसद दामिना परेरा, ब्रूना फुर्लन, जियोवेनि आ दे सा, ले आंद्रे एवं जोरजे लुईज पेनाफोर्ट पल्मा शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में 20 और 21 अगस्त को होने वाले ब्रिक्स महिला सांसदों के सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका देशाें की महिला सांसद भाग ले रही है। इस अवसर पर सम्बन्धित उपमुख्य प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री राजीव जैन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।