• July 27, 2016

ब्रिक्स नीति नियोजन वार्ता (25-26 जुलाई, 2016)

ब्रिक्स नीति नियोजन वार्ता (25-26 जुलाई, 2016)
विदेश मंत्रालय —————ब्रिक्स नीति नियोजन वार्ता का बिहार राज्य की राजधानी पटना में 26 जुलाई, 2016 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस वार्ता में दैनिक कूटनीति के तत्कालिक मुद्दों से आगे बढ़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्थिति, प्रत्येक देश की क्षेत्रीय स्थिति और वहां मौजूद प्रवृत्तियों के सामरिक मूल्यांकन के बारे में लाभदायक विचार विनिमय हुआ।
शिष्टमंडलों ने अंतर्राष्ट्रीय शासन में ब्रिक्स की भूमिका, ब्रिक्स फोरम में मौजूदा सहयोग और ब्रिक्स देशों में कंवर्जेन्स में परिलक्षित सहयोग के बारे में चर्चा की। इस वार्ता ने विदेश नीति नियोजन और ब्रिक्स देशों में मूल्यांकन में सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को साझा करने के लिए एक अवसर प्रदान किया है।
वार्ता की गुणवत्ता और गुंजाइश ने ब्रिक्स की आवाज के महत्व की पुष्टि करते हुए यह बताया गया है कि यह वह समूह है जो विश्व की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्था को एक साथ लाता है और इन देशों में विश्व की 43 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है। 

पटना में आयोजित यह वार्ता पांच आयामी दृष्टिकोण को अपनाकर ब्रिक्स देशों ने सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए वर्ष 2016 के लिए ब्रिक्स के अध्यक्ष के रूप में भारत के उद्देश्य की दिशा में योगदान करेगी।

1. ब्रिक्स सहयोग को गहरा और सतत बनाने के लिए संस्थान निर्माण;

2. फ़ोर्टालेज़ा और ऊफ़ा शिखर सम्मेलनों में माननीय प्रधानमंत्री की घोषणाओं सहित पिछले शिखर सम्मेलनों के निर्णयों को लागू करना;

3. मौजूदा सहयोग तंत्रों में सहक्रियाओं को एकीकृत करना;

4. नवाचार जैसे नए सहयोग तंत्र; तथा

5. निरंतरता यानि आपसी सहमत मौजूदा ब्रिक्स सहयोग तंत्रों को जारी रखना। संक्षेप में, ‘आईआईआईआईसी या आई4 सी’ उद्देश्य।

पटना में अपने प्रवास के दौरान, शिष्टमंडलों के प्रमुखों ने माननीय राज्यपाल और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कुछ शिष्टमंडलों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए पटना के आसपास नालंदा और राजगीर जैसे ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करने का आनंद उठाया।

पटना में आयोजित इस बैठक ने राजधानी से परे ब्रिक्स के पदचिह्नों का विस्तार किया और लोगों के बीच ब्रिक्स जागरूकता का प्रसार किया है। शिष्टमंडलों ने उन्हें मिले गर्मजोशी पूर्ण आतिथ्य सत्कार के लिए बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

***

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply