‘ब्रिक्स’ देशों के पर्यटन मंत्रियों का दो दिवसीय समिट

‘ब्रिक्स’ देशों के पर्यटन मंत्रियों का दो दिवसीय समिट

आर.बी.त्रिपाठी—————-

‘ब्रिक्स’ देशों के पर्यटन मंत्रियों का दो दिवसीय “BRICS Convention on Tourism” समिट मध्यप्रदेश में होने जा रहा है। भारत सहित ब्राजील, रसिया, चीन एवं साउथ अफ्रीका के पर्यटन मंत्री सहित वहाँ के शिष्ट मंडल इसमें हिस्सा लेंगे। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में होने जा रहे समिट का शुभारंभ गुरूवार 1 सितम्बर, 2016 को होगा। समिट में दोनों दिन पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक विमर्श, प्रेजेंटेशन और समूह चर्चा होगी।

समिट में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा एवं प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय पर्यटन सचिव श्री विनोद जुत्शी स्वागत भाषण देंगे। प्रदेश के पर्यटन सचिव श्री हरि रंजन राव अपना प्रेजेंटेशन देंगे।

समिट में पहले दिन पर्यटन मंत्रालय द्वारा ‘अतुल्य भारत’ पर केन्द्रित मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार राज्य का प्रेजेंटेशन होगा। इसी दिन ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों तथा इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। समिट की प्रथम संध्या पर्यटन मंत्रालय द्वारा उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। समिट स्थल पर हस्त-कला, शिल्प एवं हेण्डलूम वस्त्र आदि प्रदर्शित किये जायेंगे। समिट में दूसरे दिन इंडियन ट्रेवल ट्रेड एवं उनकी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ब्रिक्स देशों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बाद में ब्रिक्स देशों द्वारा अंतर्क्षेत्रीय पर्यटन संवर्धन पर समूह चर्चा की जाएगी। इसी दिन ‘पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव के लिये तकनीक एवं नवाचार’ को अपनाए जाने पर चर्चा होगी। अतिथियों के लिये दूसरे दिन की संध्या लाइट एंड साउंड शो भी होगा।

समिट के सुव्यवस्थित रूप से आयोजन के लिये पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम एवं छतरपुर जिला प्रशासन के साथ समन्वय और सहयोग से सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply