बेसहारा लाचार मां की जिम्मेदारी सरकार निभाने को तैयार -सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री

बेसहारा लाचार मां की जिम्मेदारी सरकार निभाने को तैयार  -सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री

जयपुर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी रविवार को प्रात: एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को पढ़कर इतने भावुक हो गये कि वे तत्काल एसएमएस के न्यूरोलॉजी वार्ड में जाकर बेटे का इंतजार कर रही एक बेसहारा मॉं की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने बुजुर्ग महिला से बात कर उसके दु:ख-दर्द सुने और चिकित्सा अधिकारियों से नि:शुल्क इलाज के निर्देश भी दिये।

डॉ. चतुर्वेदी ने वृद्घा के बेटे-बहु से मॉं को अस्पताल में बेसहारा छोडऩे का कारण पूछने के बाद उनसे कहा कि अगर तुम लोग अपनी बेसहारा मां की देख-भाल नही कर सकते तो बता दे। सरकार इस बुजुर्ग मॉ की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। उन्होंने बेटे को मां की अहमियत समझाते हुए कहा कि दुनिया में मां की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती। मां की सेवा करके ही हम अपना यह और अगला जन्म सुधार सकते है।

श्री चतुर्वेदी ने एसएमएस अस्पताल में वृद्धा का इलाज कर रहे  चिकित्सकों से वृद्घा की बीमारी की चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि इस बेहसारा मां के इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। अस्पताल प्रशासन ने बुजुर्ग उर्मिला को इलाज के लिए न्यूरालॉजी वार्ड में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के साथ विभाग के निदेशक श्री अम्बरीश कुमार, उप निदेशक श्री अशोक जांगिड, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा सहित वार्ड प्रभारी और अन्य चिकित्साकर्मी  मौजूद थे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply