बुन्देलखण्ड — पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करनें हेतु 4491 नये हैण्डपम्प के अधिष्ठापन, 6962 हैण्डपम्प रिबोर, 730 पाइप पेयजल परियोजना

बुन्देलखण्ड  —  पेयजल  आपूर्ति  सुनिश्चित  करनें  हेतु  4491  नये  हैण्डपम्प  के अधिष्ठापन,  6962  हैण्डपम्प  रिबोर,  730  पाइप पेयजल  परियोजना

लखनऊ : (सू०वि०)——-प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुन्देलखण्ड में पेयजल समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये गये हैं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करनें हेतु हैण्डपम्पों के अधिष्ठापन, पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण एवं पुरानी पाइप पेयजल योजनाओं के जीर्णोद्धार के कार्य कराते हुये पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वर्ष 2017-18 में मा॰विधान परिषद सदस्य/विधान सभा सदस्य की संस्तुति पर कुल लक्षित 2195 नये हैण्डपम्प की स्थापना तथा 2147 हैण्डपम्पों को रिबोर किया गया है।

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या के त्वरित निदान हेतु 4815 नग हैण्डपम्प रिबोर, 1174 नये हैण्डपम्पों के अधिष्ठापन कार्य तथा पूर्व संचालित 127 पाइप पेयजल योजनाओं को पूर्ण क्षमता पर क्रियाशील करने हेतु आवश्यक कार्य पूर्ण करते हुए पेयजल आपूर्ति की जा रही है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी 07 जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में कुल 581 पाइप पेयजल योजनाएॅ अनुरक्षणाधीन हैं।

अनुरक्षणाधीन योजनाओं के माध्यम से 1847 ग्रामों की लगभग 34 लाख जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। बुन्दलेखण्ड क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत 42 पाइप पेयजल योजनायें निर्माणाधीन है,जिसके सापेक्ष 22 परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है, जिससे 116 ग्रामों की 245026 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है तथा पूर्व में टंैकर संचालन से प्रभावित 31 ग्रामों में टैंकर संचालन की अब आवश्यकता नही होगी।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में बुन्देलखण्ड क्षेत्र की पेयजल की समस्या के समाधान हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण जल सम्पूर्ति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में निर्माणाधीन 16 योजनाओं को इस वर्ष पूर्ण किया जा रहा है, जिनसे 36 ग्राम एवं 98306 जनसंख्या लाभान्वित होंगी। मा॰ सदस्य विधान सभा/विधान परिषद हेतु आवंटित 1800 नये हैण्डपम्पों की स्थापना हेतु कुल लक्षित 1951 हैण्डपम्प में से अब तक 1122 इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्प लगाये जा चुके है। शेष हैण्डपम्प लगाये जा रहे हैं।

बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 782 ग्रामों में ग्रीष्मकाल में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता पडती है। इनमें सें 241 ग्रामों में चालू/निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष 541 ग्रामों में टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने की तैयारी की जा चुकी है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर प्याऊ लगाये जा रहे हैं। पशुओ को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सार्वजनिक स्थलों पर इण्डिया मार्का-।। हैण्डपम्पों के पास चरही स्थापित की जा रही हैं, जिसमें एकत्रित जल से पशु पानी पियेंगे।

बुन्देलखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पेयजल उपलब्धता की समस्या से सम्बन्धित सूचना देने हेतु राज्य स्तर पर तथा बुन्देलखण्ड के सभी 07 जनपदों में जिलाधिकारी कार्यालय के अधीन तथा जनपद स्तरीय उ0प्र0 जल निगम के अधिशासी अभियन्ता कार्यालयों में नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। जहां पेयजल संबंधी समस्या के विषय जनता जानकारी दे सकती है, जिसका त्वरित समाधान/पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी – सतीश भारती

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply