• May 1, 2017

बीजेपी की युवा मोर्चा मण्डल कार्यकारिणी गठित // छुड़ानी में रक्तदान शिविर

बीजेपी की युवा मोर्चा मण्डल कार्यकारिणी गठित  //  छुड़ानी में रक्तदान शिविर

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)—-बहादुरगढ़ बीजेपी पदाधिकारियों की युवा मोर्चा मण्डल कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया। इस कार्यकारिणी की जानकारी मण्डल अध्यक्ष तरुण वशिष्ट युवा मोर्चा ने दी।1

कार्यकारिणी का गठन झज्जर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, विधायक नरेश कौशिक,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेश सिलानी व युवा महामन्त्री सन्दीप मलिक और बहादुरगढ़ मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद गठित की गई। निम्न लिखित पदाधिकारी नियुक्त किये गये—

वरिष्ठ उपाध्यक्ष -पवन रोहिल्ला, उपाध्यक्ष – डॉ0 मुकेश, विजय उर्फ़ शमशेर,प्रवीण शर्मा,मनोज सैनी । सचिव-शील कुमार,नवीन जांगड़ा,पंकज सैनी, दीपक दलाल, लीलाधर कोषाध्यक्ष- प्रशांत गुप्ता। सहप्रेस प्रवक्ता-अंकित गुप्ता।

आमन्त्रित सदस्य- विजय कुमार, प्रतीक कौशिक, आशीष श्रीवास्तव,प्रकाश सिंह,राजबीर शर्मा,मोहन कुमार, चाँद जून,दीपक दलाल, सोनू मुदगिल,अनुज,अक्षय, मनीष मित्तल, सुनील रोजा, अमित भटनागर,गौरव गौतम, सुखददीन शेखावत आदि को पार्टी का कार्यभार दिया है। मण्डल अध्यक्ष तरुण वशिष्ट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि युवा मोर्चा संगठन को और अधिक मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

छुड़ानी में रक्तदान शिविर झज्जर जिले के गांव छुडानी में 1रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मात्रा में रक्तदान करके जरूरतमन्दों की जान बचाना है।

यह शिविर ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल बहादुरगढ के​ ब्लड बैंक के तत्वावधान में गांव की युवा शक्ति द्वारा रक्त की जरूरत को देखते हुए लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता विरेंद्र मास्टर जी ने की। सत्येंद्र दहिया, विक्की शर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।

इस शिविर में 107 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया। साथ ही मास्टर वीरेंद्र ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। युवा पीढ़ी को रक्तदान करके जरूरत मंदो की जान बचानी चाहिए। इस अवसर पर रक्तदाताओं के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply