निर्देश – गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए अधिकारी – कर्मचारी रहें मुस्तैद

निर्देश  – गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए अधिकारी – कर्मचारी रहें मुस्तैद

जयपुर————जलदाय विभाग के अति. मुख्य सचिव श्री जें.सी. महांति ने कहा है कि शहर में पेयजल की कोई कमी नहीं है, आमजन को समय पर शुद्ध पेयजल मिल सकेे, इसके लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक मुस्तैदी और सजगता के साथ काम करना होगा।

श्री महांति रविवार को एसएमएस स्टेडियम के बैठक कक्ष में जयपुर शहर में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में जितने में निजी ट्यूबवैल चल रहे हैं, उनको नियमित वाटर सैंपल लिए जाएं और पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित कर उन्हें सूचीबद्ध भी किया जाए।

????????????????????????????????????
अति. मुख्य सचिव श्री जें.सी. महांति—जल संकट

उन्होंने कहा कि शहर में संचालित निजी नलकूपों द्वारा उपभोक्ताओं से वसूली जा रही राशि को भी नलकूप संचालक, विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन की मध्यस्थता से वार्ता कर नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति फील्ड अधिकारी अधिक सजग और संवेदनशील रहेंगे तो पेयजल की कोई कमी नहीं आएगी।

श्री महांति ने कहा कि गर्मी के मौसम में अवैध बूस्टर लगाने से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र विशेष को चिन्हित कर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से अवैध बूस्टरों के खिलाफ अभियान चलाने, अवैध बूस्टरों को सीज करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रविवार को शहर के मुक्तानंद नगर, महावीर नगर और टोंक रोड क्षेत्र से सुबह की जलापूर्ति के समय सीधे सर्विस लाइन में संचालित 8 अवैध बूस्टरों को जब्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह का अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। और नियमों के तहत कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने शहर में अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर उन्हें नियमित करने और संबंध विच्छेद करने पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन और पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप ने आश्वस्त किया कि आमजन की सुविधा को प्राथमिकता पर रखते हुए विभाग की हर तरह से मदद की जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) श्री श्यामसिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी श्री आशीष कुमार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अशोक कुमार गर्ग व विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। —

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply