• September 10, 2019

बीजेपी और जदयू में घमासान ?

बीजेपी और जदयू में घमासान ?

बिहार –पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता संजय पासवान ने नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी और बिहार की राजनीति छोड़कर केंद्र की तरफ रुख करने की बात कह दी है.

भाजपा के एमएलसी संजय पासवान ने बिहार में नीतीश की जगह मोदी मॉडल की बात उठाकर सियासी हलचल पैदा कर दी.

पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मौका दिया, अब बीजेपी को भी मौका देना चाहिए.

हमेशा बीजेपी डिप्टी ही क्यों रहे.

इस बयान के जरिए संजय पासवान ने मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी की दावेदारी पेश कर दी.

माना जा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार की घेराबंदी कर राज्य में पार्टी के चेहरे नित्यानंद राय, सुशील मोदी की भविष्य में इस पद के लिए दावेदारी जताना चाहती है.

क्यों हो रहा बार-बार टकराव

गठबंधन में होने के बावजूद जदयू विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी का संसद से लेकर बाहर विरोध करती रही है. चाहे तीन तलाक का मसला हो, राम मंदिर हो या मौजूदा समय एनआरसी का मुद्दा.

राज्यसभा में भी जदयू ने तीन तलाक के मुद्दे पर बागी रुख दिखाया था. सूत्रों की मानें तो गठबंधन के अंदर से ही अपने मुद्दे के खिलाफ आवाज उठने पर बीजेपी असहज हो जाती है. ऐसे में बीजेपी ने अब बयानों की घेराबंदी से नीतीश को दबाव में लाने की तैयारी में है.

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply