• September 21, 2017

बाल भवन–बच्चे देश का स्वर्णिम भविष्य : उपायुक्त

बाल भवन–बच्चे देश का स्वर्णिम भविष्य : उपायुक्त

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—-बच्चे देश का स्वर्णिम भविष्य हैं,कोई भी बच्चा शिक्षा और उसके अधिकारों से वंचित ना रहे,उसे सही दिशा की ओर लेकर जाना हमारा पहला कार्य है। यह बात उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद चेयरमैन सोनल गोयल ने बुधवार को बाल भवन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गोयल ने तीन दर्जन से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को वर्दियां वितरित की गई।
1
श्रीमती गोयल ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का समय समय पर आयोजन होना जरूरी है,इसके लिए बाल क ल्याण परिषद की ओर से चलाई जा रही गतिविधियां भी अहम योगदान रखती हैं। उपायुक्त गोयल ने कहा कि बच्चों को खेल -खेल में शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम सबका यह दायित्व बनता है कि हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने समाजसेेवी संस्थाओं का आहवान किया कि वेे ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आएं,ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

बच्चों के संरक्षण व अधिकारों के बारे में बताते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने कहा कि किसी भी लावारिस या अकेले घबराए हुए बच्चे को देखते ही सर्वप्रथम हमें उसे विश्वास में लेकर उसे पुलिस तक लेकर जाना चाहिए ताकि बच्चा अपने घर वालों पंहुचाया जा सके। ऐसे बच्चों को सुखद माहौल प्रदान करना चाहिए।

समाजसेवी नारायण कौशिक और निफा के राज्य उपाध्यक्ष रामानंद दलाल ने उपायुक्त श्रीमती सोनल गोयल को निफा की ओर से चलाई जाने वाले कार्यक््रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निफा का प्रयास रहेगा कि किसी मौसम में जिले में कोई भी आदमी वस्त्रों के अभाव से पीडि़त न हो। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में चल रहे हिंदी पखवाड़ा और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर संगीता दलाल, नरेंद्र यादव, प्रकाश धनखड़, मनजीत दलाल, जगबीर कबलाना, मनीता जांगड़ा, अधिवक्ता रविन्द्र सैनी, सतबीर सिंह सैनी, भगवत दयाल शर्मा, राशि सक्सेना संदीप बोडिया, मनोज कुमार, अरुण कुमार, संदीप मोर, मनजीत सिलानी, राहुल यादव,मनीष सहित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply